हेल्थ

Benifit of eating jaggery:- जानें गुड़ कितने तरह के होते हैं? कौन सा गुड़ खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है?

Benifit of eating jaggery:- जानें गुड़ कितने तरह के होते हैं? कौन सा गुड़ खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है?

know the side effects of jaggery or Gur - गुड़ के फायदे तो बहुत सुने होंगे  अब नुकसान भी जान लें, एलर्जी से लेकर वेट बढ़ने तक का हो सकता है खतरा ,

ठण्ड का मौसम आ रहा है और ठण्ड  के मौसम में गुड़ खाना हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है. सबसे पहले तो गुड़ में नैचुरल शुगर होती है जो ऊर्जा प्रदान करती है और ठंड से बचाती है. गुड़ को खाने से हमारा शरीर गर्म रहता है. इसके अलावा, गुड़ में आयरन और कैल्शियम पाया जाता है जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. सर्दियों में गुड़ खाने से हमारी इम्यूनिटी भी बढ़ती है जिससे हमें सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव होता है. इसके अलावा, गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो हमारी कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. गुड़ हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. इस प्रकार, सर्दियों में गुड़ खाने से हमें कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं.
आइए जानते हैं गुड़ कितने तरह के होते हैं और इनके फायदे

1. गन्ने का गुड़

Reclaiming Sugarcane Juice | Saveur

गन्ने का गुड़ भारत में सबसे आम और लोकप्रिय प्रकार का गुड़ है. यह गन्ने के रस से तैयार किया जाता है. गन्ने के गुड़ में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इसे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक बनाते हैं.गन्ने का गुड़ ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सूक्रोज जैसे स्रोतों से बना होता है जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं. गन्ने के गुड़ का सेवन करने से हमारी थकान दूर होती है और ऊर्जा स्तर बढ़ जाता है. इसके अलावा गन्ने का गुड़ पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.

2.नारियल का गुड़

Worth2Deal Kerala Special Organic Coconut Jaggery GUD 400grams ,Thenga  sakkara,Naariyal Gud from The Land of Coconut : Amazon.in: Grocery &  Gourmet Foods

नारियल का गुड़ भी भारतीय रसोई में बहुत लोकप्रिय प्रकार का गुड़ है. यह नारियल के रस से बनाया जाता है. नारियल के गुड़ में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इसे स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गुणकारी बनाते हैं. नारियल के गुड़ में फाइबर, पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि खनिज पाए जाते हैं जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह डायबिटिज के स्तर को भी नियंत्रित रखने में सहायक होता है. नारियल के गुड़ के नियमित सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. यह त्वचा के लिए भी लाभदायक माना जाता है.

3.खजूर का गुड़

Palm Jaggery | Palm Gurh | Taad Gurh | Toddy Jaggery | Khajur Gurh |  Karupatti - Millets Khao

खजूर का गुड़ भी एक बहुत ही फायदेमंद गुड है. खजूर में फाइबर, मैग्नीशियम, तांबा, पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम और विटामिन्स से भरपूर होता है. इन सभी पोषक तत्वों के कारण खजूर का गुड़ कई स्वास्थ्य लाभ देता है.खजूर के गुड़ का सेवन करने से रक्तचाप को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. खजूर के गुड़ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. इसके अलावा यह एनीमिया जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में भी सहायक है.

Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *