खेल

World Cup 203 Top Stats: बल्लेबाजी औसत में कोहली, स्ट्राइक रेट में मैक्सवेल आगे; जानें वर्ल्ड कप 2023 के 10 खास आंकड़े

<p style=”text-align: justify;”><strong>World Cup Stats:</strong> वर्ल्ड कप 2023 में राउंड रॉबिन स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. इस स्टेज में 10 टीमों के बीच कुल 45 मुकाबले खेले गए. हर टीम के हिस्से कुल 9-9 मैच आए. इस लीग स्टेज के बाद बल्लेबाजी औसत में विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप में चौंकाने वाले बल्लेबाजी औसत के साथ रन बना रहे हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल स्ट्राइक रेट में टॉप पर हैं. <em><strong>इस वर्ल्ड कप से जुड़े 10 खास आंकड़े…</strong></em></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>1. सर्वोच्च टीम स्कोर:</strong> दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.<br /><strong>2. सबसे बड़ी जीत:</strong> ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 302 रन से करारी शिकस्त दी.<br /><strong>3. सबसे ज्यादा रन:</strong> विराट कोहली अब तक 594 रन बना चुके हैं. वह क्विंटन डिकॉक से महज तीन रन से आगे चल रहे हैं.<br /><strong>4. सर्वश्रेष्ठ पारी:</strong> ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंद पर 201 रन की पारी खेली.<br /><strong>5. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत:</strong> विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में 99 की औसत से रन बना रहे हैं. वह 9 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 594 रन जड़ चुके हैं.<br /><strong>6. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट:</strong> ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का इस वर्ल्ड कप में स्ट्राइक रेट 152.69 है. वह सात मैचों में 260 गेंदों पर 397 रन बना चुके हैं.<br /><strong>7. सबसे ज्यादा शतक:</strong> दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 4 शतक जमा चुके हैं. उनके खाते में इस टूर्नामेंट की 9 पारियों में 591 रन दर्ज हैं.<br /><strong>8. सबसे ज्यादा छक्के:</strong> रोहित शर्मा अपनी 9 पारियों में 28 छक्के जड़ चुके हैं. वह मैक्सवेल से महज दो छक्के आगे चल रहे हैं.<br /><strong>9. सबसे ज्यादा विकेट:</strong> ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा ने 9 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के मदुशंका से एक विकेट ज्यादा लिया है.<br /><strong>10. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी:</strong> मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IND vs NED: एक साल में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर, सबसे ज्यादा छक्के भी जड़े; टीम इंडिया ने बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/team-india-hit-most-sixes-and-350-plus-score-in-a-calender-year-ind-vs-ned-records-world-cup-2023-2535930″ target=”_self”>IND vs NED: एक साल में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर, सबसे ज्यादा छक्के भी जड़े; टीम इंडिया ने बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *