खेल

World Cup 2023: सेमी-फाइनल में कैसे पहुंचेगी पाकिस्तान? जानें बाबर आज़म की टीम का पूरा समीकरण

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pakistan Cricket Team:&nbsp;</strong>पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत ठीक-ठाक हुई थी. उन्होंने शुरुआती दो मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बनाई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया से करारी हार झेलनी पड़ी है. अब पाकिस्तान टॉप-4 में भी नहीं है, और उनका नेट रन रेट भी काफी खराब हो चुका है. आइए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान को यहां से सेमीफाइनल पहुंचने के लिए क्या करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबर आज़म की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी भी पांच मैच खेलने हैं. उनके पास फिलहाल 4 अंक है, ऐसे में अगर वह अपने बाकी बचे पांचों मैचों को जीत लेती है, तो उनके पास कुल 14 अंक हो जाएंगे और फिर वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे. इसकेे अलावा अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने बाकी बचे 5 मैचों में से 4 मैच भी जीत जाती है, तो भी वो सेमी-फाइनल में अपनी जगह बना सकती है, लेकिन उसके लिए उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>सेमी-फाइनल कैसे खेलेगी बाबर आज़म की टीम</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>बाबर आज़म की टीम अगर अब से 4 मैच जीतती है, तो उनके पास कुल 12 अंक होंगे, और 12 अंकों के साथ सेमी-फाइनल में जाना असंभव तो नहीं लेकिन काफी मुश्किल होता है. पाकिस्तान को उस कंडीशन में दूसरी टीमों के हार-जीत और नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा. अब देखना होगा कि पाकिस्तान बाकी बचे 5 मैचों में से कितने में जीत हासिल कर पाती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम का अगला मैच अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है, ऐसे में इन दोनों टीमों के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है. इनके अलावा इंग्लैंड की टीम भी डिफेंडिंग चैंपियन है, और पाकिस्तान के सामने मुश्किलें जरूर खड़ी करेगी. अफगानिस्तान के साथ भी पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान को भी हल्के में लेने की भूल कभी नहीं करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराने के बाद सबसे अच्छा हुआ दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट, जानें प्वाइंट्स टेबल की पूरी कहानी” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/icc-world-cup-2023-points-table-after-match-number-20-of-south-africa-and-england-sa-beat-eng-by-229-runs-2519833″ target=”_self”>यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराने के बाद सबसे अच्छा हुआ दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट, जानें प्वाइंट्स टेबल की पूरी कहानी</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *