खेल

World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर का वर्ल्ड कप में खेलना है समझ से परे, पूर्व दिग्गज ने ऐसा क्यों कह दिया?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Dodda Ganesh On Shardul Thakur:</strong> रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया <a title=”वनडे वर्ल्ड कप” href=”https://www.abplive.com/topic/icc-world-cup-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>वनडे वर्ल्ड कप</a> 2023 में कुल 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें शार्दुल ठाकुर तीन मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में भारत के पहले मुकाबले में आर अश्विन प्लेइंग-11 में थे, लेकिन इसके बाद से शार्दुल ठाकुर ने उन्हें रिप्लेस किया और सभी मुकाबले खेले. अब पूर्व भारतीय गेंदबाज़ डोडा गणेश ने शार्दुल के प्लेइंग इलेवन में होने पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ने कहा कि बॉलिंग के बल पर शार्दुल को किसी भी प्रारूप में कर्नाटक की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, इंडिया की तो बात ही छोड़ दें. डोडा गणेश ने अपने एक्स के ज़रिए लिखा, &ldquo;शार्दुल ठाकुर के सम्मान के साथ, सिर्फ बॉलिंग के दम पर वे किसी भी प्रारूप में कर्नाटक की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगे, इंडिया की तो बात ही छोड़ दीजिए.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>With due respect to Shardul Thakur, on his bowling alone he would struggle to make it to Karnataka&rsquo;s playing Xl in any format, let alone India&rsquo;s <a href=”https://twitter.com/hashtag/CWC23?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#CWC23</a></p>
&mdash; Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) <a href=”https://twitter.com/doddaganesha/status/1714939048245256645?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 मैचो में चटकाए सिर्फ 2 विकेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विश्व कप में भारत के तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में खेल रहे शार्दुल ठाकुर अब तक सिर्फ 2 विकेट चटका सके हैं. अफानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. फिर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ने 9 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 59 रन खर्च कर सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक ऐसा रहा वनडे करियर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शार्दुल ने अगस्त, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वे 47 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.98 की औसत से 65 सफलताएं अपने नाम की हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.62 की रही है. गौरतलब है कि शार्दुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”PAK vs AUS: पाकिस्तान की फील्डिंग में नहीं हो सकता सुधार, हाथों में मक्खन लगाकर मैदान पर उतरते हैं खिलाड़ी” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/icc-odi-world-cup-2023-pak-vs-aus-pakistan-fielders-dropped-3-catches-and-help-australia-to-make-a-big-score-2519045″ target=”_blank” rel=”noopener”>PAK vs AUS: पाकिस्तान की फील्डिंग में नहीं हो सकता सुधार, हाथों में मक्खन लगाकर मैदान पर उतरते हैं खिलाड़ी</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *