खेल

World Cup 2023: अफगानिस्तान की टीम नए टारगेट के लिए तैयार, कोच ने किया चौंकाने वाला खुलासा

<p style=”text-align: justify;”><strong>New Target For Afghanistan Players:</strong> अफगानिस्तान के लिए अब तक <a title=”वनडे वर्ल्ड कप” href=”https://www.abplive.com/topic/icc-world-cup-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>वनडे वर्ल्ड कप</a> 2023 बेहद ही शानदार गुज़रा है. टीम ने बीते सोमवार (30 अक्टूबर) श्रीलंका हराकर टूर्नामेंट में तीसरी ऐतिहासिक जीत अपने नाम की. अब इस जीत के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने खिलाड़ियों को नई चुनौती दे दी है. दरअसल, कोच ने कहा कि अगले मैच में किसी एक खिलाड़ी को देर तक बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ना होगा. यानी कोच ने ज़ाहिर कर दिया है कि उन्हें अगले मैच में टीम के किसी भी खिलाड़ी से एक शतक चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अफगानिस्तान अगला मुकाबला 03 नवंबर, शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले अफगान कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, &ldquo;अब तक किसी ने शतक नहीं लगाया है, तो अगली चुनौती यही है. कोई इस ज़िम्मेदारी को ले और लंबे वक़्त तक बैटिंग करते हुए ये पक्का करे कि हमें शतक मिले.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, &ldquo;आपने देखा कि टूर्नामेंट में कई शतक लग चुके हैं. ये अगली सरहद, अगली बाधा है. गुरबाज़ और इब्राहीम ने हाल ही में कुछ शतक जड़े हैं. मिडिल ऑर्डर भी फॉर्म में है. यह अगली चुनौती है और मुझे कोई शक नहीं है कि खिलाड़ी भविष्य में इसे (शतक) पूरा कर लेंगे. उम्मीद है कि ये अगले मैच से शुरू हो.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लगातार दो मैचों में अर्धशतक को शतक में नहीं बदल सके खिलाड़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में अजमतुल्लाह उमरजई ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान शाहिदी ने नाबाद 58 और रहमत शाह 62 रन स्कोर कर आउट हुए थे. वहीं इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ओपनर इब्राहीम जादरान 87 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे. इसके अलावा साथी ओपनर गुरबाज ने 65 रन बनाए थे. वहीं रहमत शाह 77 और कप्तान शाहिदी 48 रनों पर नाबाद लौटे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Virat Kohli: विराट कोहली ने युवाओं को बता दिया लाइफ चेंज करने का सबसे बड़ा नुस्खा ” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/indian-batter-virat-kohli-opened-how-he-become-big-name-in-cricket-by-discipline-and-hard-work-2526907″ target=”_blank” rel=”noopener”>Virat Kohli: विराट कोहली ने युवाओं को बता दिया लाइफ चेंज करने का सबसे बड़ा नुस्खा </a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *