खेल

Watch: महिला खिलाड़ी ने टूटे बल्ले से लगा दिया लंबा छक्का, खुद बल्लेबाज़ भी हो गई अचंभित, वीडियो वायरल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Women Big Bash League:</strong> इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने महिला बिग बैश लीग 2023 में टूटे हुए बल्ले से छक्का मारकर एक अद्भूत नजारा पेश किया है. हैरिस ने नॉर्थ सिडनी ओवल में 136 रनों की एक शानदार शतकीय पारी खेली, जो डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में किसी एक खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड है. हैरिश ने अपनी पारी में 59 गेंद खेली, और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान हैरिश के टूटे हुए बल्ले पर गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हैरिश का बल्ला टूट चुका था, लेकिन फिर भी उन्होंने चौके-छक्के मारना बंद नहीं किया. इस मैच के दौरान मैदान पर मौजूद माइक के जरिए हैरिश से उनके टीम के एक साथी ने पूछा कि क्या अब आपको इसकी जरूरत है ग्रेस. इसके जवाब में हैरिस ने कहा कि नहीं, मैं फिर भी इसी से मारूंगी. ग्रेस हैरिस ने अपने टूटे हुए बल्ले से पर्थ स्कॉर्चर्स की पिएपा क्लीरी की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक छक्का मारा, जिसे देखकर स्टेडियम में सभी दंग रह गए. मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए हैरिस ने खुलासा किया कि उन्हें नॉर्थ सिडनी विकेट पर बल्लेबाजी करने में कितना मजा आया.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>टूटे बल्ले से खेलने के बाद क्या बोली ग्रेस</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>हैरिस ने कहा, “उत्तरी सिडनी हमेशा एक शानदार बल्लेबाजी विकेट रहा है. मेरा मानना है कि यह बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा मैदान है और मेरे लिए भी काफी अच्छा है, इसलिए जब मैं यहां आती हूं तो मैं खुद पर विश्वास रखती हूं. बहरहाल, ब्रिसबेन हीट वोमेन और पर्थ स्कोर्चर्स के बीच हुए इस मैच में ब्रिसबेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए. इस पारी में सबसे ज्यादा रन ग्रेस हैरिस ने बनाए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🗣️ “I need a new bat… nah, stuff it. I’ll hit it anyway”<br /><br />Absolute gold from Grace Harris 😂 <a href=”https://twitter.com/hashtag/WBBL09?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WBBL09</a> <a href=”https://t.co/ALTwrJOWRH”>pic.twitter.com/ALTwrJOWRH</a></p>
&mdash; Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) <a href=”https://twitter.com/WBBL/status/1715939999139479874?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 22, 2023</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेस ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना किया और कुल 136 रन बनाए. इस पारी में ग्रेस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए. इन 11 छक्कों में से एक छक्का टूटे हुए बल्ले से भी लगाया गया था. ब्रिसबेन की इस पारी का पीछा करने उतरी पर्थ स्कोचर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 179 रन ही बना पाई, और ग्रेस हैरिस की टीम 50 रनों से मैच जीत गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अष्टमी पर की पूजा, देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/former-pakistani-cricketer-danish-kaneria-celebrate-aastami-durga-pooja-in-pakistan-here-is-the-reaction-of-people-2520138″ target=”_self”>यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अष्टमी पर की पूजा, देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *