खेल

Watch: एक ओवर में 10 रन बचाने हैं तो नसीम शाह और जसप्रीत बुमराह में किसे चुनेंगे? अपने जवाब से बाबर ने किया हैरान

<p style=”text-align: justify;”>जसप्रीत बुमराह क्रिकेट जगत में मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक कहे जाते हैं. उनकी सटीक यॉर्कर फेंकने की काबिलियत उन्हें डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनाती है. मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. बाबर से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा कि अगर टी20 मैच हो रहा है और उसके आखिरी ओवर में 10 रन बचाने हों तो वो नसीम शाह और जसप्रीत बुमराह में से किसे चुनेंगे. नसीम भी बेहतरीन गेंदबाज हैं, उनके पास गति है लेकिन डेथ ओवरों के मामले में बुमराह आंकड़ों में भी बेहतर हैं. यही कारण है कि कमेन्ट सेक्शन में लोग बाबर का उपहास करने लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबर आजम ने बिना कोई संदेह कहा कि वो आखिरी ओवर में 10 रन बचाने के लिए नसीम शाह को चुनेंगे. उन्होंने कहा, “मैं नसीम शाह के लिए अच्छा महसूस कर रहा हूं कि कैसे उन्होंने चोट से रिकवर करते हुए वापसी की है. उनकी स्किल्स शानदार हैं और ऐसे प्रतिभाशाली गेंदबाज पाकिस्तान में कम ही देखने को मिलते हैं. उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी भी हैं और उनका एक अलग लेवल है, लेकिन नसीम भी उसी राह पर चल रहे हैं और जरूरी अनुभव प्राप्त कर रहे हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Babar Azam picks Naseem Shah over Jasprit Bumrah <a href=”https://t.co/JreXGFXJZQ”>pic.twitter.com/JreXGFXJZQ</a></p>
&mdash; ٰImran Siddique (@imransiddique89) <a href=”https://twitter.com/imransiddique89/status/1777016902360940667?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 7, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>नसीम शाह अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 विकेट भी पूरे नहीं कर पाए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 382 विकेट चटका चुके हैं. वर्ल्ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें अच्छे-अच्छे खिलाड़ी भी दबाव में ढह जाते हैं. 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए और मोहम्मद शमी के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. दूसरी ओर अनुभव के मामले में भी बुमराह, नसीम शाह से कहीं आगे नजर आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: सिर्फ 21 मैचों में ही हो गया साफ, इन 2 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना कंफर्म!” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/indian-premier-league-playoffs-scanrio-kkr-and-rr-is-strong-contenders-ipl-2024-latest-sports-news-2660181″ target=”_self”>IPL 2024: सिर्फ 21 मैचों में ही हो गया साफ, इन 2 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना कंफर्म!</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *