खेल

The Great Indian Kapil Show में Rohit Sharma का खुलासा, बताया किसके साथ शेयर नहीं कर सकते रूम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rohit Sharma:</strong> रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर नेटफ्लिक्स के द कपिल शर्मा शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजेदार बातचीत के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शो के दौरान कपिल के साथ बातचीत में रोहित ने मजाकिया अंदाज में बताया कि वह किन दो खिलाड़ियों के साथ कमरा शेयर नहीं करना चाहेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं वो दो खिलाड़ी?</strong><br />रोहित ने जिन दो खिलाड़ियों को कमरे में रहने के लिए मना किया, वो हैं- पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत. दरअसल, रोहित ने ये मजाक इसलिए किया क्योंकि शिखर और ऋषभ थोड़े गंदे रहते हैं. रोहित ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी अपने कमरे को साफ नहीं रखते और कई बार तो उनका कमरा तीन-चार दिन तक साफ नहीं होता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहित शर्मा ने क्या कहा?</strong><br />कपिल शर्मा के शो में रोहित ने कहा, “आजकल तो सभी को सिंगल रूम मिलता है. लेकिन अगर कभी मुझे किसी के साथ कमरा शेयर करना पड़े, तो वो दो लोग हैं जिनके साथ मैं कमरा शेयर नहीं करना चाहूंगा- शिखर धवन और ऋषभ पंत. ये दोनों बहुत ज्यादा गंदे रहते हैं. प्रैक्टिस के बाद अपने कपड़े सीधे बिस्तर पर फेंक देते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहित ने आगे कहा, “इनका कमरा हमेशा डू नॉट डू पर होता है. क्योंकि ये लोग दोपहर 1 बजे तक सोते रहते हैं. सुबह सफाई करने आने वाले स्टाफ को उनके कमरे साफ करने के लिए अंदर जाने में दिक्कत होती है. इसलिए जरूरी होता है कि वो अपना कमरा डू नॉट डू पर लगा दें. वरना हाउसकीपिंग वाले अंदर आ जाएंगे. इसी वजह से इनका कमरा कई बार तीन-चार दिन तक गंदा रहता है. इससे आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. तो इसलिए मैं नहीं चाहता कि इनके साथ कमरा शेयर करना पड़े.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईपीएल 2024 में रोहित का प्रदर्शन</strong><br />रोहित शर्मा अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं. उनकी जगह टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. एमआई ने अब तक तीन मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा थे. रोहित शर्मा ने इन तीन मैचों में अब तक सिर्फ 69 रन ही बनाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-rr-vs-rcb-breaks-multiple-records-most-centuries-in-ipl-history-2659004″><strong>यह भी पढ़ें : RR vs RCB: कोहली-बटलर के शतक से एक ही मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड, जयपुर को याद रहेगा मैच</strong></a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *