खेल

Team India: 2014 से 2023 तक, भारत ने गंवाए 10 ICC खिताब! 4 बार सेमीफाइनल तो 5 बार हारे फाइनल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Indian Team In ICC Tournaments:</strong> भारतीय टीम ने एक बार फिर आईसीसी खिताब गंवा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड के फाइनल में 6 विकेट से शिकस्त झेली. बीते 9 सालों में ये पहली बार नहीं था कि जब टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट गंवाया. बीते 9 सालों में यानी 2014 से लेकर 2023 तक टीम इंडिया आईसीसी के कुल 10 खिताब गंवा चुकी है. टीम ने लगभग हार बार करीब जाकर हार झेली.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 10 आईसीसी खिताबों में भारतीय टीम ने 4 बार सेमीफाइनल में और 5 बार फाइनल में हार झेली है. भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में (चैंपियंस ट्रॉफी 2013) महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी में जीती थी. इसके बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी खिताब नसीब नहीं हुआ. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीती (2011 में) थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अगले साल ही यानी 2014 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल गंवा दिया था. फिर 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली. इसी तरह टीम ने 10 आईसीसी खिताब हाथ से जाने दिए. 10 बार में टीम इंडिया सिर्फ एक बार 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई. इसके अलावा टीम को नॉकआट्स में हार का सामना करना पड़ा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2014 से 2023 तक भारत ने गंवाए 10 आईसीसी खिताब&nbsp;</strong></p>
<ul>
<li style=”text-align: justify;”>2014 टी20 वर्ल्ड कप – फाइनल में हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2015 वनडे वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2016 टी20 वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2017 चैंपियंस ट्रॉफी – फाइनल में हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2019 वनडे वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल- हारे &nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2021 टी20 वर्ल्ड कप – ग्रुप स्टेज से बाहर हुए&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2022 टी20 वर्ल्ड कप – सेमीफाइनल में हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल- हारे&nbsp;</li>
<li style=”text-align: justify;”>2023 <a title=”वनडे वर्ल्ड कप” href=”https://www.abplive.com/topic/icc-world-cup-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>वनडे वर्ल्ड कप</a> – फाइनल में हारे.&nbsp;</li>
</ul>
<p>&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p><strong><a title=”IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही 3 झटके दिए, लेकिन भारत की इन 10 गलतियों ने उससे खिताब छीन लिया” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-aus-cricket-world-cup-2023-final-india-lost-world-cup-2023-final-match-against-australia-10-big-reasons-for-defeat-2540963″ target=”_blank” rel=”noopener”>IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही 3 झटके दिए, लेकिन भारत की इन 10 गलतियों ने उससे खिताब छीन लिया</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *