बिज़नेस

Tata Steel Layoff: टाटा स्टील करने जा रही छंटनी, नीदरलैंड प्लांट में 800 कर्मचारियों को करेगी नौकरी से बाहर

<p style=”text-align: justify;”>Tata Steel Layoff: टाटा समूह (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) की नीदरलैंड (Netherlands) बेस्ड यूनिट की IJmuiden &nbsp;स्थित प्लांट में 800 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. एमस्टरडम (Amsterdam) से 30 किलोमीटर दूर इस प्लांट में कुल 9200 कर्मचारी काम करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील की डच यूनिट ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी मार्केट में अपने पोजीशन में सुधार लाने और लागत में कमी लाने के कई प्रयास कर चुकी है. पर इस सबके के बावजूद और कुछ किए जाने की जरूरत है. कंपनी ने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से एक स्वच्छ कंपनी में खुक को परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण निवेश किए गए हैं और आने वाले दिनों में और भी निवेश किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टाटा स्टील की डच यूनिट की रीस्ट्रक्चरिंग का असर मैनेजर लेवल और स्पोर्ट स्टाफ पर पड़ेगा. कंपनी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में बढ़त बनाए रखने के लिए यह आवश्यक था क्योंकि डच स्टील प्लांट अधिक टिकाऊ उत्पादन तरीकों की ओर अग्रसर है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>टाटा की ये स्टील फैक्ट्री नीदरलैंड के कुल CO2 एमीशन के लगभग 7% के लिए जिम्मेदार है. जिसके चलते ये देश की सबसे बड़ी प्रदूषण फैलाने वाली इकाई है. टाटा स्टील नीदरलैंड की सरकार के मिलकर स्टील बनाने के लिए ग्रीनर तरीकों पर स्विच करने के काम कर रही है. लेकिन अभी तक उस समर्थन पर कोई समझौता नहीं हो सकता है जिसकी टाटा स्टील को आवश्यकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नए प्लान के तहत टाटा ने कहा कि 2030 तक कंपनी कोयले और लौह अयस्क पर आधारित प्रोडक्शन को मेटल स्क्रैप और हाइड्रोजन पर चलने वाले ओवन से बदल देगी. आज के ट्रेड में टाटा स्टील का स्टॉक 0.12 फीसदी के उछाल के साथ 121 रुपये पर क्लोज हुआ है. मंगलवार को बाजार बंद रहेगा इसलिए इस खबर पर स्टॉक में प्रतिक्रिया बुधवार को ही नजर आएगी.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p><strong><a title=”Coal India: 2 वर्ष में कोल इंडिया के स्टॉक ने शेयरहोल्डर्स को दिया 218% का मल्टीबैगर रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस अभी भी बुलिश” href=”https://www.abplive.com/business/coal-india-share-gave-multibagger-return-of-218-percent-in-2-years-to-shareholders-2536289″ target=”_self”>Coal India: 2 वर्ष में कोल इंडिया के स्टॉक ने शेयरहोल्डर्स को दिया 218% का मल्टीबैगर रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस अभी भी बुलिश</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *