बिज़नेस

Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टी में सफर होगा आसान, रेलवे ने इन शहरों के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Summer Special Train 2024:</strong> अप्रैल का महीना चल रहा है और कुछ दिनों में गर्मियों की छुट्टी का सीजन शुरू हो जाएगा. गर्मियों के छुट्टी के वक्त लोग बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी सैलानियों की संख्या में कई गुना तक का इजाफा होता है. ऐसे में रेलवे हर साल यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. हाल ही में पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह समर स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से मालदा टाउन के बीच चलेगी. &nbsp;यह ट्रेन अप और डाउन दोनों तरफ के लिए संचालित की जाएगी. जानते हैं इसके पूरे शेड्यूल के बारे में.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>बेंगलुरु और मालदा टाउन के बीच ट्रेन की यह रहेगी टाइमिंग-</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए पूर्वी रेलवे ने बेंगलुरु से मालदा टाउन के बीच संचालित होने वाली समर स्पेशल का पूरा शेड्यूल शेयर किया है. बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (06563) 14 अप्रैल 2024 से 5 मई 2024 के बीच दोनों शहरों के बीच कुल चार फेरे लगाएगी. ट्रेन बेंगलुरु से रात 23.40 मिनट पर चलकर तीसरे दिन शाम 4.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन हर रविवार को दोनों शहरों के बीच संचालित की जाएगी और बेंगलुरु से मालदा टाउन के बीच कुल चार फेरे लगाएगी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>SUMMER SPECIAL TRAIN TO RUN BETWEEN MALDA TOWN &amp; BENGALURU<br />&bull; Additional 7100 berths to be generated <a href=”https://t.co/lXr1Q8eRpa”>pic.twitter.com/lXr1Q8eRpa</a></p>
&mdash; Eastern Railway (@EasternRailway) <a href=”https://twitter.com/EasternRailway/status/1779473432280997978?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 14, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>मालदा टाउन से बेंगलुरु के बीच ट्रेन की यह रहेगी टाइमिंग-</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं ट्रेन मालदा टाउन से बेंगलुरु बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन (06564) हर बुधवार को संचालित की जाएगी. यह ट्रेन मालदा टाउन से बेंगलुरु के बीच कुल चार फेरे लगाएगी. ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल 2024 से 8 मई 2024 के बीच किया जाएगा. ट्रेन मालदा टाउन से शाम में चार बजे से चलकर तीसरे दिन 9.30 सुबह में बेंगलुरु पहुंचेगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>किन-किन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे द्वारा संचालित बेंगलुरु से मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन के जरिए कुल 7100 अतिरिक्त बर्थ का इंतजाम यात्रियों के लिए कर रही है. यह ट्रेन आने और जाते वक्त न्यू फरक्का, रामपुरहाट, भोलपुर और डंकुनी के बीच ठहरेगी. इस ट्रेन में जनरल के अलाना स्लीपर और एसी कोच लगाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/indian-overseas-bank-hikes-fd-rates-by-50-bps-know-latest-rates-2665783″><strong>Indian Overseas Bank: इंडियन ओवरसीज बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं, मिलेगा ज्यादा रिटर्न</strong></a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *