कर्रेंट अफेयर्स

Smartphones Camera: आखिर क्यों स्मार्टफोन्स का कैमरा राइट साइड में नहीं होता? ये है इसके पीछे का कारण

<p>आजकल दिनभर कोई चीज अगर हमारे सबसे करीब रहती है तो वो है हमारा स्मार्टफोन. पहले मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल दूर बैठे अपने करीबियों से बात करने के लिए किया जाता था, लेकिन अब मोबाइल फोन काफी एडवांस हो चुके हैं और ये लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. हमारी जरूरत के अधिकतर काम अब मिनटों में मोबाइल फोन की मदद से ही निपट जाते हैं. जरूरी कामों को करने के साथ-साथ मोबाइल मनोरंजन का साधन भी बन चुका है. हम इसमें विडियोज देख सकते हैं और अपने यादगार पलों को कैमरा की मदद से फोटो या वीडियो में कैद कर सकते हैं. क्या आपने आखिर क्यों स्मार्टफोन्स का कैमरा राइट साइड में नहीं होता? ये है इसके पीछे का कारण</p>
<p>आज के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद है. इंटरनेट के इस युग में बिना स्मार्टफोन के जीवन जीना मुश्किल है. स्मार्टफोन ने हर किसी का जीवन आसान बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन में कैमरा क्यों लेफ्ट साइड में होता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>फोन में कैमरा</strong></p>
<p>बता दें कि शुरुआत में अधिकांश लोगों के पास छोटे फोन होते थे, फिर धीरे-धीरे मार्केट में स्मार्टफोन आया था. इन फोन्स में कैमरा बीच में होता था. लेकिन फिर धीरे-धीरे करके सभी कंपनियों ने कैमरे को मोबाइल के लेफ्ट साइड में शिफ्ट कर दिया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? जानिए इसके पीछे की वजह क्या थी.</p>
<p><strong>आईफोन से शुरुआत</strong></p>
<p>जानकारी के मुताबिक लेफ्ट साइड में कैमरा देने की शुरुआत सबसे पहले स्मार्टफोन दिग्गज आईफोन ने की थी. इसके बाद धीरे-धीरे ज्यादातर कंपनियों ने यही पैटर्न अपनाया और कैमरा को फोन की लेफ्ट साइड में शिफ्ट कर दिया था. कैमरा को लेफ्ट साइड में लगाना कोई डिजाइन नहीं है, बल्कि इसके पीछे वजह बेहद दिलचस्प है.&nbsp;</p>
<p><strong>लेफ्ट साइड कैमरे का कारण</strong></p>
<p>दुनिया में ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल अपने लेफ्ट हैंड से करते हैं. ऐसी स्थिति में मोबाइल के पीछे की और लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो खींचने या वीडियो शूट करने में आसानी होती है. इसके अलावा जब मोबाइल को घुमाकर लैंडस्केप मोड में फोटो खींचना होता है, तब भी मोबाइल का कैमरा ऊपर की ओर ही रहता है,इससे लैंडस्केप मोड में भी आसानी से फोटो खींची जा सकती है. इन्ही कारणों से मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में दिया जाता है.</p>
<p>&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/indian-railway-do-you-get-full-money-back-after-train-is-late-only-this-condition-must-be-fulfilled-2659307″>Indian Railway: ट्रेन लेट होने के बाद आपको कब मिल जाता है पूरा पैसा वापस? सिर्फ ये शर्त होनी चाहिए पूरी</a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *