खेल

RR vs RCB: ‘रन मशीन’ कोहली रुकने को नहीं तैयार, IPL में रच डाला इतिहास, कोई आसपास भी नहीं

<p style=”text-align: justify;”><strong>RR vs RCB:</strong> आईपीएल 2024 में विराट कोहली पहले मैच से ही शानदार लय में नजर आए हैं. हालांकि धीमे स्ट्राइक रेट के कारण वो आलोचनाओं में घिरे हुए हैं, लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग में उनके नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड जुड़ गया है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप कोहली के पास है और अब वो इस लीग के इतिहास में 7,500 रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले वो इस आंकड़े को छूने से पहले केवल 34 रन दूर थे. उन्होंने यह कीर्तिमान आईपीएल में अपने 242वें मैच में रचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी एक हैरान कर देने वाला तथ्य है कि विराट कोहली ने ये सभी रन RCB के लिए बनाए हैं क्योंकि वो 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे पहले सीजन से ही इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल रहे हैं. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे RR vs RCB मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की 53वीं फिफ्टी लगाई है और कोहली इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने अपना अर्धशतक 39 गेंद में पूरा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अपने करियर में 221 मैच खेलते हुए 6,755 रन बनाए हैं. इसका मतलब विराट कोहली आईपीएल में अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. वहीं तीसरा स्थान डेविड वॉर्नर के पास है, जिनके नाम अभी तक 180 मैचों में 6,545 रन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोहली ने पहले सीजन में 165 रन और दूसरे सीजन में 246 रन बनाए थे. मगर 2009 के बाद आईपीएल के प्रत्येक सीजन में कोहली ने 300 से अधिक रन बनाए हैं और आईपीएल 2024 में उनकी फॉर्म अभी तक लाजवाब रही है, इसलिए इस बार भी वो इस आंकड़े को अवश्य ही छूने वाले हैं. आईपीएल के किसी एक सीजन में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी विराट कोहली ही हैं. उन्होंने 2016 में 973 रन बनाकर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: 4500 रुपए खर्च करके बुक की सीट, लेकिन मैच देखने पहुंचा दर्शक तो&nbsp;हो&nbsp;गया&nbsp;स्कैम” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-srh-vs-csk-fan-paid-4500-rupees-but-did-not-find-seat-got-scammed-after-missing-seat-2658779″ target=”_self”>IPL 2024: 4500 रुपए खर्च करके बुक की सीट, लेकिन मैच देखने पहुंचा दर्शक तो&nbsp;हो&nbsp;गया&nbsp;स्कैम</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *