खेल

RR की जीत के बाद केशव महाराज ने हेटमायर से मांगा अनोखा गिफ्ट, सुनकर बल्लेबाज़ की भी छूट गई हंसी  

<p style=”text-align: justify;”><strong>Keshav Maharaj And Shimron Hetmyer:</strong> राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में पांचवीं जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते शनिवार (13 अप्रैल) मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्ज की. राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से शिकस्त दी. राजस्थान रॉयल्स को मुकाबला जिताने में केशव महाराज और शिमरोन हेटमायर का अहम योगदान रहा. महाराज ने गेंदबाज़ी में तो हेटमायर ने बल्लेबाज़ी में कमाल किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केशव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 23 रन खर्चे. राजस्थान की शानदार बॉलिंग के आगे पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.5 ओवर में जीत हासिल की. टीम के लिए नंबर छह पर उतरे शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27* रन बनाए. हेटमायर ने ही टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केशव महाराज ने मांगा अनोखा गिफ्ट&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मैच के बाद केशव महाराज ने राजस्थान रॉयल्स के बारे में बात करते हुए कहा, &ldquo;यह शानदार रहा है. यहां आकर बहुत आभारी हूं, मैं यहां सीखने के लिए हूं. भाग्यशाली हूं कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका और विरोधी टीम को कम टोटल पर रोका. विकेट कॉलम में आना अच्छा है, लेकिन मैंने अपना काम आसान रखा, एरिया हिट किए और बल्लेबाज़ों को असहज किया.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराज ने आगे हेटमायर को लेकर कहा, &ldquo;आपने (हेटमायर) और जुरेल ने बाउंड्री पर कुछ अच्छे कैच पकड़े. लेकिन टीम के लिए विकेट लेना और परफॉर्म करना बहुच अच्छा रहा. आप (हेटमायर) टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केशव ने आगे जोक मारते हुए कहा, &ldquo;मुझे आपका (हेटमायर) उर्जा से भरे हुए रहना अच्छा लगता है. आप एक पॉजिटिव इंसान हैं और मुझे उम्मीद है कि दोस्ती बरकरार रहेगी. हालांकि अभी मैं अपने बल्ले का इंतज़ार कर रहा हूं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसका जवाब देते हुए हिटमायर ने कहा कि हां, आपको बैट मिलेगा, चिंता मत करिए. मैं आपके लिए बल्ला लाऊंगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL: स्पिनर्स के सामने एमएस धोनी के बल्ले में लग जाती है जंग, T20 में करते हैं वनडे जैसी बैटिंग” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ms-dhoni-has-lowest-batting-strike-rate-in-ipl-against-spinners-see-astonishing-stats-chennai-super-kings-2665068″ target=”_blank” rel=”noopener”>IPL: स्पिनर्स के सामने एमएस धोनी के बल्ले में लग जाती है जंग, T20 में करते हैं वनडे जैसी बैटिंग</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *