बिज़नेस

RBI Gold Buying: भर गया भंडार! सिर्फ आपको ही नहीं, रिजर्व बैंक को भी खूब पसंद है सोना

<p>सबसे प्रमुख कीमती धातुओं में एक सोना हालिया समय में सुर्खियों में है. सोने की कीमतें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों स्तरों पर लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना रही हैं. इस बीच आंकड़े बता रहे हैं कि रिजर्व बैंक ने भी सोने की खरीद तेज कर दी है.</p>
<h3>दो महीने में खरीदा इतना सोना</h3>
<p>रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि उसने इस साल जनवरी से फरवरी के दौरान 0.43 मिलियन ट्रॉय औंस सोने की खरीदारी की. एक ट्रॉय औंस में करीब 31 ग्राम होता है. इस तरह यह 13.3 टन सोना है. साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में रिजर्व बैंक के द्वारा की गई सोने की खरीदारी में 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस तेजी का अंदाजा इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि जहां इस साल के पहले दो महीने में सोने की खरीद का आंकड़ा 0.43 मिलियन ट्रॉय औंस पर पहुंच चुका है, पूरे साल 2023 में रिजर्व बैंक 0.52 मिलियन ट्रॉय औंस सोना खरीदा था.</p>
<h3>6 साल में 46 फीसदी बढ़ी खरीद</h3>
<p>दुनिया भर के तमाम सेंट्रल बैंक सोने का भंडार जमा करते हैं. भारतीय सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक भी इसमें पीछे नहीं है. आंकड़े बताते हैं कि हालिया समय में रिजर्व बैंक ने सोने की खरीदारी तेज कर दी है. खासकर दिसंबर 2017 के बाद इसमें जबरदस्त तेजी आई है. दिसंबर 2017 में जहां रिजर्व बैंक के पास सोने का भंडार 17.94 मिलियन ट्रॉय औंस का था, वह फरवरी 2024 में बढ़कर 26.26 मिलियन ट्रॉय औंस पर पहुंच गया. मतलब बीते करीब 6 साल में रिजर्व बैंक के सोने के भंडार में 46 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.</p>
<h3>फॉरेक्स रिजर्व में इतना योगदान</h3>
<p>बीते शुक्रवार को जारी विदेशी मुद्रा भंडार के ताजे आंकड़े भी सोने की खरीद बढ़ने की कहानी कहते हैं. आंकड़ों के अनुसार, 5 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 648.56 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्च स्तर है. सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.98 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक के पास रखे सोने की वैल्यू में 2.4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और यह आंकड़ा 54.56 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.</p>
<h3>इतना महंगा हुआ सोना</h3>
<p>सोने की कीमतें अभी ऐतिहासिक उच्च स्तर पर हैं. घरेलू बाजार में सोना पहली बार 75 हजार रुपये के पार निकला है. देश के विभिन्न शहरों में सोने की खुदरा कीमतें 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल चुकी हैं. एमसीएक्स पर भी सोना शुक्रवार को 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,400 डॉलर प्रति औंस को पार कर चुका है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”डिविडेंड से ये शेयर कराएंगे कमाई, अगले 5 दिन यहां बन रहे हैं मौके” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/business/ex-dividend-stocks-this-week-schaeffler-india-pulsar-international-to-trade-ex-split-2665021″ target=”_blank” rel=”noopener”>डिविडेंड से ये शेयर कराएंगे कमाई, अगले 5 दिन यहां बन रहे हैं मौके</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *