कर्रेंट अफेयर्स

Quit-Tok क्या है? बॉस और ऑफिस कल्चर से हैं नाराज तो ये खबर आपके लिए है

<p>भारत जैसे देश में प्राइवेट नौकरी करने वालों की तादाद लाखों करोड़ों में है. लेकिन हर इंसान अपनी नौकरी में खुश नहीं है. कोई अपनी सैलरी से खुश नहीं है तो कोई अपने बॉस से खुश नहीं है, वहीं कुछ लोग अपने ऑफिस के टॉक्सिक कल्चर से परेशान हैं. ऐसे में कर्मचारी अपनी जमी जमाई नौकरी छोड़ देते हैं. हालांकि, पहले लोग रिजाइन चुपचाप करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. कर्मचारी इसके बारे में खुल कर बात कर रहे हैं. Quit-Tok इसी से जुड़ा है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p><strong>क्या है Quit-Tok?</strong></p>
<p>Quit-Tok सोशल मीडिया का एक ट्रेंड है जिसमें ऑफिस से रिजाइन देने वाले लोग अपने मन की बात करते हैं. कोरोना काल में ये चीज और भी तेजी से वायरल हुई. दरअसल, इस ट्रेंड में लोग इस्तीफा देते वक्त लाइव स्ट्रीम करते हैं और उस दौरान होने वाली हर चीज को रिकॉर्ड करते हैं. कई बार ये रिकॉर्डिंग चोरी चुपके होती है तो कई बार ये खुलेआम होती है. इस स्ट्रीम में कर्मचारी अपनी हर भावना को जाहिर करता है.</p>
<p><strong>कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड</strong></p>
<p>पहली बार सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड साल 2020 में शुरू हुआ. लेकिन अब ये पहले के मुकाबले ज्यादा ट्रेंड में है. इस तरह के कई वीडियो आपको अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. इनमें ज्यादातर वीडियो में #QuitTok का इस्तेमाल होता है. सबसे बड़ी बात कि इस तरह के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उन तमाम लोगों के साथ नजर आ रहे हैं जो अपने ऑफिस के और बॉस के टॉक्सिक बिहैवियर को सबके सामने ला रहे हैं.</p>
<p>इस तरह के वीडियो फिलहाल प्राइवेट फर्म में नौकरी करने वाले युवा ही बना रहे हैं. हालांकि, भारत में ये ट्रेंड अभी इतना ज्यादा नहीं है. लेकिन जितनी तेजी से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देख कर लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब भारत में भी प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो बनाएंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/wine-bottle-not-become-flat-at-the-bottom-know-the-science-behind-the-depression-at-the-base-of-the-bottle-2664230″>Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *