खेल

MI vs CSK: फैंस ने एक बार फिर रोहित का नाम लेकर पांड्या को चिढ़ाया, नहीं मानी कोहली की बात

<p style=”text-align: justify;”><strong>MI vs CSK:</strong> वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जा रहा है. जब टॉस के लिए हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़ मैदान में आए तब हर बार की तरह दर्शक रोहित के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. याद दिला दें कि कुछ दिन पहले MI vs RCB मैच के दौरान विराट कोहली ने दर्शकों से आग्रह किया था कि वो हार्दिक पांड्या को वह सम्मान दें, जिसके वो हकदार हैं. यहां तक कि विराट कोहली को दर्शकों की ओर हाथ जोड़ते भी देखा गया था, इसके बावजूद चेन्नई और मुंबई के मैच के दौरान एक बार फिर हार्दिक को ट्रोल किया गया. अब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि शायद फैंस सीजन के अंत तक हार्दिक को ट्रोल करना ना छोड़ें. लोग रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने और हार्दिक को नया कप्तान नियुक्त किए जाने से बहुत नाराज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए तब भी फैंस रोहित, रोहित के नारे लगा रहे थे. कई बार खुद मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हंस कर ऐसे लम्हों को टाल चुके हैं. खैर चेन्नई के खिलाफ मैच में हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पिछले मैच में भी मुंबई ने चेज करते हुए मैच जीता था और इस बार भी उन्होंने सफल चेज की उम्मीद जताई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Rohit Rohit chants During the toss 🤣🔥🔥<a href=”https://t.co/B9X4Gn0M3F”>pic.twitter.com/B9X4Gn0M3F</a></p>
&mdash; Manojkumar (@Manojkumar_099) <a href=”https://twitter.com/Manojkumar_099/status/1779506373354733629?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 14, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>लगातार 2 मैच जीत चुकी है मुंबई इंडियंस</h4>
<p style=”text-align: justify;”>याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों मैच हारे थे, जिसके कारण हार्दिक पांड्या को खराब कप्तानी के कारण खूब ट्रोल किया जा रहा था. मगर पिछले 2 मुकाबलों में मुंबई ने आसानी से जीत दर्ज की है. विशेष रूप से होम ग्राउंड पर MI का कोई सानी नहीं है. CSK के खिलाफ मैच से पूर्व मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”LSG VS KKR: लखनऊ के खिलाफ सॉल्ट-अय्यर ने रचा इतिहास, बना डाली रिकॉर्ड पार्टनरशिप” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/philip-salt-shreyas-iyer-creates-second-highest-partnership-record-against-lucknow-super-giants-for-any-wicket-ipl-2024-lsg-vs-kkr-2665384″ target=”_self”>LSG VS KKR: लखनऊ के खिलाफ सॉल्ट-अय्यर ने रचा इतिहास, बना डाली रिकॉर्ड पार्टनरशिप</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *