बिज़नेस

Luxury Housing Sale: दिल्ली-हैदराबाद हो या मुंबई, 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले लग्जरी घर खरीदने वालों की बढ़ी तादाद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Luxury House Sale in India:</strong> साल 2023 में लग्जरी घरों की खरीदारी तेजी से बढ़ा है. अनारॉक रिसर्च डाटा के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल सात शहरों में ज्यादा बिक्री हुई है. 2023 के पहले 9 महीने के दौरान 7 शहरों में 3.49 लाख यूनिट बेचे गए हैं. इसमें से 84,400 सिर्फ लग्जरी घर हैं और इनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं साल 2022 के इस अवधि में 2.73 लाख यूनिट के कुल बिक्री में से 39,300 यूनिट लग्जरी घर बिके थे. इसका मतलब है कि जनवरी से सितंबर महीने के दौरान 115 फीसदी ज्यादा लग्जरी होम बिके हैं. सबसे ज्यादा बिक्री दिल्ली एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद में हुई है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>सात शहरों में कितने बिके घर और कीमत&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हैदराबाद:</strong> नौ महीने के दौरान हैदराबाद में सबसे ज्यादा लग्जरी घर सेल हुए हैं, जो 260 फीसदी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. यहां 13,630 यूनिट बिके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन:</strong> यहां लग्जरी हाउस की ​सेल में 74 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है, जहां इस साल कुल 36,130 यूनिट सेल हुई है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली</strong> में एनसीआर: इस क्षेत्र में लग्जरी हाउस की सेल 2022 के नौ महीने की तुलना में 119 फीसदी ज्यादा हुई है. लग्जरी हाउस सेगमेंट में 13,630 हाउस की सेल हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुणे की</strong> बात करें तो यहां लग्जरी हाउस 2022 की तुलना में 191 फीसदी सालाना हुई है. यहां कुल 6,850 यूनिट बेचे गए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेंगलुरु</strong> की बात करें तो यहां 142 फीसदी ज्यादा लग्जरी हाउस बिक्री की ग्रोथ हुई है. साल 2023 में 9,220 यूनिट बेचे गए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चेन्नई में</strong> लग्जरी हाउस की सेल 143 फीसदी ज्यादा हुई है. यहां साल 2023 के नौ महीने के दौरान कुल 3,330 यूनिट लग्जरी हाउस ​बिके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोलकाता:</strong> यहां लग्जरी हाउस सेल पिछले साल की तुलना में 69 फीसदी ज्यादा हुई है. <a title=”साल 2023″ href=”https://www.abplive.com/topic/new-year-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>साल 2023</a> के नौ महीने में 1,610 यूनिट बिके हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/business/only-three-digital-platforms-are-currently-paying-according-to-minimum-wages-policy-to-gig-workers-2526446″>Gig Workers Wages: देश में केवल 3 कंपनियां गिग वर्कर्स को दे रहीं मिनिमम वेज पॉलिसी के तहत पैसा और सुविधाएं, जानें नाम</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *