खेल

LSG vs KKR: राहुल-पूरन की बदौलत लखनऊ का सम्मानजनक स्कोर, KKR के सामने 162 रन का लक्ष्य

<p style=”text-align: justify;”><strong>LSG vs KKR:</strong> लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए हैं. KKR को अब जीत के लिए 162 रन बनाने होंगे. LSG की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि 39 रन के स्कोर तक टीम ने क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा का विकेट गंवा दिया था. ऐसे में कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर टीम को संकट की स्थिति से उबारा, जिन्होंने 27 गेंद में 39 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उनके अलावा आयुष बदोनी ने 29 रन और तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी 45 रनों का योगदान दिया. KKR की ओर से काफी कसी हुई गेंदबाजी हुई क्योंकि बॉलिंग करने वाले 6 गेंदबाजों में से 5 ने कम से कम एक-एक विकेट चटकाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने आखिरी 3 ओवर में 38 रन बटोरे. 17वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 126 रन था और रन गति को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे टीम 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. मगर अंतिम ओवरों में पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने 161 रन का स्कोर बनाया.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>KKR की कसी हुई गेंदबाजी</h4>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी हुई. सबसे पहले वैभव अरोड़ा ने क्विंटन डी कॉक और कुछ देर बाद मिचेल स्टार्क ने दीपक हुड्डा को सस्ते में चलता किया. मिडिल ओवरों में भी KKR के गेंदबाजों का बोलबाला रहा क्योंकि गेंदबाजों ने LSG के बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं पनपने दी. हालांकि आंद्रे रसेल ने 1 ओवर डालते हुए 16 रन जरूर लुटाए, लेकिन उन्होंने एक विकेट भी चटकाया. उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MI VS CSK: वानखेड़े स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा की होगी एंट्री? सोशल मीडिया पोस्ट से इंटरनेट पर मचाया बवाल” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/cheteshwar-pujara-to-join-chennai-super-kings-match-against-mumbai-indians-social-media-post-create-chaos-among-fans-ipl-2024-mi-vs-csk-2665193″ target=”_self”>MI VS CSK: वानखेड़े स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा की होगी एंट्री? सोशल मीडिया पोस्ट से इंटरनेट पर मचाया बवाल</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *