खेल

LSG vs GT: लखनऊ की जीत का कप्तान राहुल ने किसे दिया क्रेडिट? जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

<p style=”text-align: justify;”><strong>LSG vs GT:</strong> लखनऊ सुपर जायंट्स होम ग्राउंड पर अपना चौथा मैच खेलने उतरी थी. लखनऊ ने यह मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला. जहां गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. लखनऊ के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की थी. गुजरात की टीम 18.5 ओवर में ऑलआउट हो गई. एलएसजी ने यह मैच 33 रनों से जीत लिया. इस जीत से कप्तान केएल राहुल काफी खुश दिखे. जानिए कप्तान केएल राहुल ने जीत का श्रेय किसे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कप्तान ने युवा गेंदबाजों को दिया जीत का क्रेडिट</strong><br />कप्तान केएल राहुल इस जीत का क्रेडिट युवा गेंदबाजों को देना चाहते हैं. राहुल का कहना है कि पहले बल्लेबाजी करने से युवा गेंदबाजों को पिच को समझने में मदद मिली, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर रहा. 160+ के स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन इसमें घरेलू मैदान का फायदा भी रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, राहुल ने ये भी स्वीकार किया कि यह पिच पिछले मैच की तुलना में बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. साथ ही पावरप्ले में दो विकेट गंवाने से भी टीम को थोड़ा झटका लगा. उनका मानना है कि अगर कोई बल्लेबाज 70-80 रन बना लेता तो 170-180 का स्कोर हासिल किया जा सकता था. लेकिन मौजूदा परिस्थिति में बल्लेबाजों का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाना था. यही फायदा पहले बल्लेबाजी करने का होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैच में चमके यश ठाकुर</strong><br />लखनऊ सुपर जाइंट्स के चौथे मैच में यश ठाकुर अपनी गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. यश आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज बन गए हैं.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>For his magnificent 5️⃣ wicket haul, Yash Thakur becomes the Player of the Match in the <a href=”https://twitter.com/hashtag/LSGvGT?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#LSGvGT</a> clash 🏆<br /><br />Scorecard ▶️ <a href=”https://t.co/P0VeEL9OOV”>https://t.co/P0VeEL9OOV</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/TATAIPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#TATAIPL</a> <a href=”https://t.co/CtA3SxgYRu”>pic.twitter.com/CtA3SxgYRu</a></p>
&mdash; IndianPremierLeague (@IPL) <a href=”https://twitter.com/IPL/status/1777037486595747968?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एलएसजी का शानदार प्रदर्शन</strong><br />एलएसजी टीम ने इस बॉलिंग पिच पर 20 ओवर खेले. लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. जिसमें मार्कस स्टोइनिस का अर्धशतक भी शामिल है. कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस 18.5 ओवर तक ही पिच पर टिक सकी और एलएसजी के गेंदबाजों ने 130 रन पर ऑलआउट कर दिया.</p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *