खेल

LSG vs GT: उमेश-राशिद की धारदार गेंदबाजी, लखनऊ को 163 रन पर रोका

<p style=”text-align: justify;”><strong>LSG vs GT:</strong> लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उन्होंने 5 विकेट खो कर 163 रन बना दिए हैं. इसी के साथ गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 164 रन बनाने होंगे. लखनऊ के लिए ऑल-राउंडर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया, जिन्होंने 43 गेंद में 58 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरी ओर कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंद में 33 रन का योगदान दिया. आयुष बदोनी ने 11 गेंद में 20 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकोलस पूरन का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब रनों की बरसात कर रहा है. 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 114 रन था, लेकिन निकोलस पूरन ने 22 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर लखनऊ को 163 रन के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पारी के अंतिम ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने एक छक्का जरूर खाया, लेकिन पूरे ओवर में केवल 8 रन देकर LSG को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. आखिरी 5 ओवर में लखनऊ के बल्लेबाजों ने 49 रन जोड़ते हुए LSG को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>गुजरात की ओर से हुई शानदार गेंदबाजी</h4>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात टाइटंस को गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई क्योंकि पहले 18 रन के अंदर ही उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी ने क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पडिक्क्ल को वापस पवेलियन भेज दिया था. नूर अहमद हालांकि कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने मिडिल ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने से रोके रखा. उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 22 रन दिए. दर्शन नालकंडे और उमेश यादव ने 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन नालकंडे की जमकर कुटाई भी हुई. इस बीच राशिद खान ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया, लेकिन मोहित शर्मा ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, जिन्होंने 11 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”WATCH: बुमराह की स्टम्प उखाड़ गेंदबाजी ने पृथ्वी को डराया, देखें कैसे गंवाया विकेट” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/watch-jasprit-bumrah-unplayable-yorker-bowled-prithvi-shaw-mumbai-indians-delhi-capitals-match-ipl-2024-mi-vs-dc-2659530″ target=”_self”>WATCH: बुमराह की स्टम्प उखाड़ गेंदबाजी ने पृथ्वी को डराया, देखें कैसे गंवाया विकेट</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *