बिज़नेस

Jobs Layoffs: छंटनी का शिकार हुए कर्मचारी ने कहा थैंक यू, कंपनी के फैसले पर कोई शिकायत नहीं 

<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>किसी भी कर्मचारी के लिए छंटनी के दायरे में आना एक दर्दनाक फैसला होता है. इसके बाद उसे नए सिरे से अपने कैरियर को लेकर प्लानिंग करनी पड़ती है. मगर, कुछ ऐसे निराले कर्मचारी भी होते हैं, जो नौकरी से निकाले जाने के बाद कंपनी के लिए मन में कोई कड़वाहट नहीं रखते. कुछ ऐसा ही हुआ एक पत्रकार के साथ जो छंटनी का शिकार होने के बाद भी खफा नहीं है. उल्टे उसने कंपनी को इस फैसले के लिए शुक्रिया भी बोला है.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>वॉल स्ट्रीट जर्नल ने की छंटनी&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>यह पत्रकार डिओन रेबून वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए काम करते थे. अखबार ने उन्हें हालिया छंटनी में निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने कोई गुस्सा न दिखाते हुए कहा कि मैं संस्थान के साथ अपनी यात्रा से संतुष्ट हूं और मुझे कोई शिकायत नहीं है. लिंक्डइन पोस्ट में अपनी छंटनी का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में कुछ लोगों को नौकरी से निकाला है. मैं भी उन्हीं में से एक हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं और कंपनी का आभारी भी हूं. मैंने फ्रंट पेज स्टोरी लिखीं, पॉडकास्ट किया, यूट्यूब चैनल बनाया और रैप वीडियो भी. मैं शायद इतिहास में पहला आदमी हूं जिसने ये सब किया.&nbsp;</span></p>
<p><iframe title=”Embedded post” src=”https://www.linkedin.com/embed/feed/update/urn:li:share:7184607110775603200″ width=”504″ height=”1267″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>निवेश की वजह से पैसे की नहीं कोई चिंता&nbsp;&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>उन्होंने लिखा कि मैं 16 साल से निवेश कर रहा हूं. मैंने बचत की और मार्केट में पैसा लगाता रहा इसलिए पैसा अब मेरी चिंता नहीं है. मैं वित्तीय रूप से खुद को आजाद महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं सभी को लगातार निवेश करने की सलाह देता रहता हूं. इनवेस्टमेंट आपकी लाइफ बदलकर रख सकता है. बचपन में मेरे पास सोने तक की जगह नहीं थी. हमने नूडल खाकर कई रात गुजारी हैं. आज स्थिति यह है कि पिछले साल ही मैंने ब्याज और डिविडेंड मिलाकर लगभग 20 हजार डॉलर कमाए. आज से 10 साल पहले मैं 20 हजार डॉलर कमाता भी नहीं था. यह निवेश की ताकत है.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>अब लोगों को इनवेस्टमेंट की देंगे जानकारी&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>डिओन रेबून के अनुसार, कोई नौकरी मेरी जिंदगी की राह तय नहीं कर सकती. अब कोई कंपनी और कोई बॉस मुझे कंट्रोल नहीं कर सकता. यही वजह थी कि नौकरी के दौरान भी सही बात कहने के लिए मुझे कभी झिझक नहीं हुई. फिलहाल मैं बेरोजगार हूं और खुश हूं. अब मैं अपने पॉडकास्ट के जरिए लोगों को निवेश के बारे में समझाऊंगा. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/air-india-temporarily-suspends-flights-to-tel-aviv-amid-iran-israel-tensions-2665455″><strong>Air India: तेल अवीव नहीं जाएगी एयर इंडिया की फ्लाइट, ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते लिया फैसला&nbsp;</strong></a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *