बिज़नेस

IREDA IPO: पैसा कमाने का मौका! आज खुल रहा 2150 करोड़ का सरकारी कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर GMP का हाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>IREDA IPO:</strong> अगर आप पब्लिक इश्यू में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी सरकारी एनबीएफसी कंपनी आईआरईडीए (Indian Renewable Energy Development Agency) का आईपीओ मंगलवार यानी 21 नवंबर, 2023 को खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी किल 2150.21 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जानते हैं कि कंपनी ने इसका प्राइस बैंड, लॉट साइज आदि कितना तय किया है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>आईपीओ के जरूरी डिटेल्स जानें-</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>21 नवंबर, 2023 को खुल रहे इरेदा के आईपीओ के जरिए कंपनी 67.19 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करने वाली है. इसमें से 40.32 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं. वहीं कुल 26.88 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए भारत सरकार बेच रही है. इस आईपीओ का कंपनी ने 30 से 32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ को निवेशक 23 नवंबर तक सब्सक्राइब कर पाएंगे.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>कंपनी ने कितना तय किया लॉट साइज?</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>chittorgarh.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक इरेडा ने रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 1 लॉट साइज में निवेश को अनिवार्य किया है. वहीं एक लॉट में कुल 460 शेयर हैं. वहीं अधिकतम आप 13 लॉट साइज खरीद सकते हैं. ऐसे में खुदरा निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 14,720 और अधिकतम 191,360 रुपये निवेश कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होगा. वहीं असफल निवेशकों को 30 नवंबर से उनका रिफंड मिलने लगेगा. डीमैट खाते में शेयर्स 1 दिसंबर को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर, 2023 BSE और NSE पर होगी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाई इतनी रकम</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>इस आईपीओ में कंपनी ने 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों, 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया है. सोमवार यानी 20 नवंबर को कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 643.26 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. कंपनी ने 20,10,19,726 इक्विटी शेयरों को 32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दस एंकर निवेशकों को अलॉट किए हैं. इन एंकर निवेशक में Gam Star Emerging Equity, White Oak Midcap Fund, SBI Banking &amp; Financial Services Fund, HDFC Mutual Fund, ICICI Prudential Midcap Fund आदि निवेशक शामिल है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>क्या है कंपनी के शेयरों की जीएमपी?</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी की आर्थिक हालात की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी की कमाई 47 फीसदी तक बढ़कर 2320 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 41 फीसदी तक बढ़कर 578 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने मार्च 2023 में आईआरईडीए को आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने का मंजूरी दे दी थी. इस आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो यह फिलहाल 7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/rupee-closes-at-all-time-low-against-dollar-today-know-why-inr-is-falling-like-this-2541516″><strong>Rupee All Time Low: फिर ऑल टाइम लो पर आया रुपया, जानें क्यों लगातार गिर रहा है भारतीय करेंसी का भाव</strong></a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *