खेल

IPL 2024: 4500 रुपए खर्च करके बुक की सीट, लेकिन मैच देखने पहुंचा दर्शक तो हो गया स्कैम

<p><strong>IPL 2024:</strong> बीते शुक्रवार चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन एक फैन के लिए ये मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक फैन जब टिकट पर लिखे सीट नंबर पर पहुंचा तो उसे सीट ही नहीं मिली. इस सीट के लिए इस फैन ने 4,500 रुपये की राशि अदा की थी, लेकिन जब वो मैदान में पहुंचा तो उसे सीट ही नहीं मिली.</p>
<p>जुनैद अहमद नाम के फैन ने सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर की है. उसकी टिकट पर सीट नंबर J-66 लिखा था, लेकिन जब वो अपनी सीट ढूंढने पहुंचा तो वो उसे मिली ही नहीं. मैदान में मौजूद कर्मचारी भी जब उसकी मदद के लिए आगे आया तो J65 के बाद सीधा J67 सीट नंबर था. X पर पोस्ट करते हुए जुनैद अहमद ने बताया कि 4,500 रुपए अदा करने के बाद भी उसे मैच की पहली पारी खड़े होकर देखनी पड़ी थी. इस फैन ने मैनेजमेंट से गुहार लगाई कि इसके लिए उन्हें रिफंड या कोई मुआवजा मिलेगा या नहीं. खैर इस घटना ने मैच की दूसरी पारी में दिलचस्प मोड़ लिया क्योंकि जुनैद को अपनी सीट दूसरी पारी के दौरान मिली. उन्होंने बताया कि किसी ने सीटों पर नंबर लगाने के दौरान गलती कर दी थी. उन्हें अपना सीट नंबर J69 और J70 के बीच मिला.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Disappointed that I&rsquo;ve booked a ticket and seat Number was J66 in Stand.<br /><br />Sorry state that seat doesn&rsquo;t exist and had to stand and enjoy the game. Do I get a refund and compensation for this.<a href=”https://twitter.com/hashtag/SRHvCSK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#SRHvCSK</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/IPL2024?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#IPL2024</a> <a href=”https://twitter.com/JayShah?ref_src=twsrc%5Etfw”>@JayShah</a> <a href=”https://twitter.com/BCCI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BCCI</a> <a href=”https://twitter.com/IPL?ref_src=twsrc%5Etfw”>@IPL</a> <a href=”https://twitter.com/JaganMohanRaoA?ref_src=twsrc%5Etfw”>@JaganMohanRaoA</a> <a href=”https://twitter.com/SunRisers?ref_src=twsrc%5Etfw”>@SunRisers</a> <a href=”https://t.co/0fwFnjk641″>pic.twitter.com/0fwFnjk641</a></p>
&mdash; Junaid Ahmed (@junaid_csk_7) <a href=”https://twitter.com/junaid_csk_7/status/1776268933051617477?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h4>SRH ने CSK को 6 विकेट से धोया</h4>
<p>हालांकि जुनैद अहमद के लिए SRH vs CSK मैच का अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं रहा, लेकिन दोनों टीमों की भिड़ंत बेहद रोमांचक रही. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी मिडिल ओवरों में संघर्ष करती हुई नजर आई, लेकिन अंत में होम टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफलता पाई.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title=”RR VS RCB: तोड़फोड़ बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को RCB ने दिया डेब्यू का मौका, जानें किसकी&nbsp;हो&nbsp;गई&nbsp;छुट्टी” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/saurav-chauhan-debuts-for-royal-challengers-bengaluru-against-rajasthan-royals-replacing-anuj-rawat-ipl-2024-rr-vs-rcb-2658796″ target=”_self”>RR VS RCB: तोड़फोड़ बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को RCB ने दिया डेब्यू का मौका, जानें किसकी&nbsp;हो&nbsp;गई&nbsp;छुट्टी</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *