खेल

IND vs NZ: ‘न्यूजीलैंड के सामने नर्वस होगी टीम इंडिया…’, रॉस टेलर ने याद दिलाया 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

<p style=”text-align: justify;”><strong>India vs New Zealand Semifinal:</strong> 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में सभी 9 मैच जीतने वाली टीम इंडिया अब बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. खिताब जीतने से सिर्फ दो कदम दूर रोहित ब्रिगेड मुंबई के वानखेड़े में कीवियों का सामना करेगी. इस मैच से सभी को 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी याद आ गया है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया चार साल पहले मिली हार का बदला लेगी, लेकिन इस बीच पूर्व कीवी कप्तान रॉस टेलर ने बड़ा बयान दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रॉस टेलर का मानना है कि भारत मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करते हुए नर्वस होगा. न्यूजीलैंड ने चार साल पहले 2019 विश्व कप में भी भारत के दबदबे को खत्म करते हुए बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया को हराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत 2019 की तरह इस बार भी लीग स्टेज में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है. टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने वाला न्यूजीलैंड 9 मैच में पांच जीत से 10 अंक के साथ लीग चरण में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 में मैनचेस्टर में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा रहे रॉस टेलर ने कहा, “न्यूजीलैंड आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने की तैयारी कर रहा है और ऐसे में यह असंभव है कि 2019 से इसकी तुलना नहीं की जाए. चार साल पहले भारत टूर्नामेंट में सबसे अच्छी फॉर्म वाली टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचा था जबकि हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर अधिक था कि हम अपने नेट रन रेट से पाकिस्तान को शीर्ष चार के अंतिम स्थान से बाहर रखें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>टेलर ने आगे कहा, “इस बार भारत और भी बड़ा दावेदार है, वह स्वदेश में खेल रहा है और लीग चरण में उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जब हारने के लिए कुछ नहीं होता तो न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक हो जाती है. अगर भारत किसी टीम का सामना करने में नर्वस होगा तो वो न्यूजीलैंड की यह टीम है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, “हमारे सामने कड़ी चुनौती है, लेकिन 2019 में भी ऐसा ही था. यह दो दिन का मैच था (बारिश के कारण). यह मेरे लिए अजीब स्थिति थी. मैं रात को नॉटआउट था. यह टेस्ट क्रिकेट में भी काफी नर्वस करने वाला होता है, वनडे को तो छोड़ ही दीजिए और वह भी विश्व कप सेमीफाइनल.”</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p><strong><a title=”Watch: &lsquo;बहन की…&rsquo;, लाइव शो में गाली दे गए मोहम्मद आमिर, फिर बोला सॉरी? वायरल हो रहा मजेदार वीडियो” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/former-pakistani-pacer-mohammad-amir-control-himself-from-abusing-in-live-show-and-said-sorry-watch-viral-video-2536397″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: &lsquo;बहन की…&rsquo;, लाइव शो में गाली दे गए मोहम्मद आमिर, फिर बोला सॉरी? वायरल हो रहा मजेदार वीडियो</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *