खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में किया कारनामा

<p style=”text-align: justify;”><strong>ICC Cricket World Cup 2023:&nbsp;</strong>भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पिछले वर्ल्ड कप मैच में बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्हीं रिकॉर्ड्स में से एक इंग्लैंड के बहुत सारे बल्लेबाजों को बोल्ड करना है. दरअसल, इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 229 रनों के लक्ष्य को बचाते हुए 100 रनों से मैच जीत लिया. भारत की इस बड़ी जीत में भारतीय गेंदबाजों ने काफी अहम भूमिका निभाई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान को बोल्ड करके पवेलियन भेजा और उसके बाद मोहम्मद शमी ने भी पूरे एक ओवर में सेट करके बेन स्टोक्स की गिल्लियां उड़ा दी. इस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन बार ऐसा किया है, जबकि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. आइए हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया ने कब-कब विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>टीम इंडिया ने कब-कब 6 बल्लेबाजों को किया बोल्ड</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>भारत ने ऐसा सबसे पहली बार 1986 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह के मैदान पर किया था, जब भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड करके आउट किया था. उसके बाद भारत ने सन् 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऐसा ही कारनामा दूसरी बार किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों का विकेट बोल्ड करके लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इस वर्ल्ड कप 2023 में हुआ भारत और इंग्लैंड का मैच आ गया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में भारत ने तीसरी बार विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड करके आउट किया है. आपको बता दें कि भारत ने <a title=”वनडे वर्ल्ड कप” href=”https://www.abplive.com/topic/icc-world-cup-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>वनडे वर्ल्ड कप</a> के किसी मैच में ऐसा कारनामा पहली बार किया है. बहरहाल, भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में मात्र 229 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को सिर्फ 129 रनों पर समेट दिया और मैच 100 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद क्या अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएगी इंग्लैंड, चिंता से परेशान हुए जोस बटलर” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/icc-cricket-world-cup-2023-england-may-not-qualify-for-icc-champions-trophy-2025-jos-buttler-is-in-tension-2525521″ target=”_self”>यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद क्या अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएगी इंग्लैंड, चिंता से परेशान हुए जोस बटलर</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *