खेल

IND vs ENG: ‘और आप खुद को वर्ल्ड चैंपियन कहते हैं?’ रवि शास्त्री ने इंग्लिश टीम को सुनाई खरी-खोटी

<p><strong>Ravi Shastri on England Cricket Team:</strong> वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. वर्ल्ड कप 2019 की इस विजेता टीम के चार साल में ऐसे हश्र की कल्पना किसी ने नहीं की थी. इंग्लैंड अब तक इस वर्ल्ड कप में अपने छह में से पांच मुकाबले गंवा चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है. हैरान कर देने वाली बात यह कि नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी उससे बेहतर स्थिति में हैं. इंग्लैंड के इस बुरे हाल पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खूब खरी-खोटी सुनाई है.</p>
<p>भारत-इंग्लैंड मैच में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, ‘इंग्लैंड निश्चित तौर पर बेहद हताश होगी. दर्शक, समर्थक सब निराश होंगे. पहला मैच वे न्यूजीलैंड से 17 ओवर बाकी रहते ही हार गए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वे 20 ओवर में ऑल आउट हो गए. फिर श्रीलंका के खिलाफ भी ये लोग महज 30 ओवर में ऑल आउट हो गए. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में मैच खत्म कर दिया. आज (भारत के खिलाफ) 32 ओवर के अंदर 8 विकेट खो दिए. और आप खुद को वर्ल्ड चैंपियन कहते हैं? अगर ये अपने प्रदर्शन पर दुखी नहीं होंगे तो कौन होगा?’ शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर कोई पूछता है कि भारत और इंग्लैंड में क्या अंतर है, तो मैं कहूंगा कि यह अंतर 8 टीमों का है.</p>
<p><strong>सभी मुकाबले एकतरफा हारी इंग्लैंड</strong><br />वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी. इसके अलावा उसे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैरान करने वाली बात यह रही कि इंग्लैंड ने यह सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में हारे. किसी भी मुकाबले में यह टीम विपक्षी टीम को चुनौती देने की स्थिति में नजर नहीं आई. बता दें कि इस खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p><strong><a title=”IND vs ENG: ‘इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन…’ वसीम जाफर ने कुछ इस तरह लिए माइकल वॉन के मज़े” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/wasim-jaffer-trolls-michael-vaughan-after-india-win-over-england-in-wc-2023-2525610″ target=”_self”>IND vs ENG: ‘इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन…’ वसीम जाफर ने कुछ इस तरह लिए माइकल वॉन के मज़े</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *