खेल

IND vs AUS Final: भारत के लिए मुसीबत बनाने वाले ट्रेविस हेड देश को देते हैं तवज्जो, करोड़ों के IPL कॉन्ट्रेक्ट को रखते हैं साइड

<p style=”text-align: justify;”><strong>Australia’s Travis Head:</strong> ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया. हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेविस हेड ऐसे खिलाड़ी हैं, जो करोड़ों के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट को साइड में रखते हुए अपने देश को तवज्जो देते हैं. हेड 2023 में ही भारत के लिए दो बार आईसीसी फाइनल में मुश्किल बन चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले जून, 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतक (163) लगाया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वर्ल्ड कप फाइनल में भी हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. हेड ने अब तक सिर्फ 10 आईपीएल मुकाबले ही खेले हैं. उन्होंने 2016 से 2017 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेला. इसके बाद उन्होंने आईपीएल का दूसरा कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं लिया और सिर्फ अपने देश ऑस्ट्रेलिया को तवज्जो देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. 10 आईपीएल मुकाबलों में हेड ने 205 रन बनाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीनों फॉर्मेट खेलते हैं हेड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 42 टेस्ट, 64 वनडे और 20 टी2 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 45.37 की औसत से 2904 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनका बेस्ट 175 रनों का रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा वनडे की 61 पारियों में हेड ने 42.73 की औसत से 2393 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में उन्होंने 28.75 की औसत और 140.67 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”World Cup 2023 Final: वसीम अकरम से लेकर रमीज़ राजा तक, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर क्या कुछ बोले पाकिस्तान के क्रिकेटर्स?” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/pakistan-cricketers-reaction-on-team-india-defeat-in-world-cup-final-against-australia-2541174″ target=”_blank” rel=”noopener”>World Cup 2023 Final: वसीम अकरम से लेकर रमीज़ राजा तक, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर क्या कुछ बोले पाकिस्तान के क्रिकेटर्स?</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *