खेल

IND vs AUS Final: ‘ओवर कॉन्फिडेंस आपको मरवा देता है’, वर्ल्ड कप फाइनल के बीच शाहिद अफरीदी ने कही थी यह बात; अब खूब वायरल हो रहा वीडियो

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shahid Afridi On WC 2023 Final:</strong> वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, तब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लाइव टीवी पर एक बयान दिया था. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कहा था कि कई बार ओवर कॉन्फिडेंस आपको मरवा देता है. टीम इंडिया को फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर का यह कमेंट अब खूब वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाहिद अफरीदी ने यह बात पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘समां टीवी’ पर एक डिबेट के दौरान कही थी. यहां उनके साथ पैनल में मोहम्मद यूसुफ भी मौजूद थे. वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भारतीय पारी जब पहले पावरप्ले में संघर्ष कर रही थी, तब अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को टारगेट किया था. शुभमन गिल के लापरवाही भरे शॉट और रोहित शर्मा के गैर जरूरी शॉट पर आउट होने के बाद शाहिद अफरीदी का यह बयान आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लगातार जीतते हो तो ओवर कॉन्फिडेंस आ ही जाता है'</strong><br />जब टीम इंडिया ने मैच के 11वें ओवर में ही श्रेयस अय्यर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब शाहिद अफरीदी से एंकर ने पूछा कि क्या यह बड़ी गेम का प्रेशर है. इस पर अफरीदी ने कहा, ‘नहीं यह बड़े गेम का प्रेशर नहीं है. इनमें आत्मविश्वास है. पले बढ़े ही ऐसे हैं. ऐसी क्राउड के सामने खेलते रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट पूरी तरह से दबाव आधारित होता है. यह तो इन्हें पता है. जब आप लगातार मैच जीतते ही जाते हो तो आप अति आत्मविश्वासी भी हो जाते हो. ये चीज आपको मरवा देती है. क्योंकि जिन गेंदों पर ये आउट हुए हैं, ये विकेट देने जैसी गेंद तो बिल्कुल नहीं थी.'</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>India 🇮🇳 will lose this World Cup because of their overconfidence – Shahid Afridi 😳<a href=”https://t.co/cBlNsAjR1F”>pic.twitter.com/cBlNsAjR1F</a></p>
&mdash; H A M Z A 🇵🇰 (@HamzaKhan259) <a href=”https://twitter.com/HamzaKhan259/status/1726191029475528765?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 19, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की 6 विकेट से हार</strong><br />टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में अपने शुरुआती तीन विकेट जल्द गंवाने के बाद दबाव में दिखी थी. पहले पावरप्ले के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहद धीमी साझेदारी करते हुए रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नियमित अंतराल में विकेट भी ले रहे थे. नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम महज 240 पर ढेर हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को आसानी से चेज़ कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीतते हुए छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया से सीखनी चाहिए प्लानिंग, कंगारुओं ने दुनिया को बताया कैसे बनते हैं वर्ल्ड चैंपियन” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/australia-perfect-game-planning-in-compare-with-team-india-in-world-cup-2023-final-ind-vs-aus-2541381″ target=”_self”>IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया से सीखनी चाहिए प्लानिंग, कंगारुओं ने दुनिया को बताया कैसे बनते हैं वर्ल्ड चैंपियन</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *