बिज़नेस

Housing Demand: सस्ते घर की डिमांड में आई कमी, करोड़ों के मकान खरीद रहे भारतीय

<p style=”text-align: justify;”><strong>Affordable Homes: </strong><span style=”font-weight: 400;”>देश का हाउसिंग सेक्टर साल 2023 से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. घरों की डिमांड 2024 में भी उछाल पर है. इस साल जनवरी से मार्च के बीच देश के टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री में 41 फीसदी का उछाल आया है और यह 1,20,640 यूनिट के आंकड़े पर पहुंच गई है. पिछले साल की समान अवधि में यही आंकड़ा 85,840 यूनिट रहा था. नए ट्रेंड में देखने को मिला है कि सस्ते घरों की डिमांड तेजी से कम हुई है. लोग अब बड़े घरों की तरफ रुख कर रहे हैं.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>45 लाख रुपये तक के घरों की बिक्री घटी&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>हाउसिंग ब्रोकरेज कंपनी प्रॉप टाइगर के आंकड़ों के अनुसार, देश के बड़े शहरों में 45 लाख रुपये तक के घरों की बिक्री लगभग 22 फीसदी तक घटी है. पिछले साल की समान अवधि में इन घरों की बिक्री कुल सेल्स में लगभग 48 फीसदी थी. जनवरी से मार्च 2024 के बीच बिके 1,20,640 घरों में से 25 लाख रुपये तक के घरों का आंकड़ा सिर्फ 5 फीसदी है. यह पिछले साल की समान अवधि में लगभग 15 फीसदी था. इसके बाद 25 से 45 लाख रुपये तक के घरों की कैटेगरी में बिक्री कुल सेल में लगभग 17 फीसदी रही है, जो कि पिछले साल के जनवरी-मार्च के दौरान 23 फीसदी थी.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>1 करोड़ रुपये से महंगे घरों की बिक्री में तेज उछाल&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>रिपोर्ट के अनुसार, कोविड 19 के बाद से लोगों को बड़े घर की जरूरत महसूस होने लगी थी. इसलिए पिछले काफी समय से लोग बड़े घर ही खरीदना चाह रहे हैं. साल 2024 की पहली तिमाही के दौरान 1 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगे घरों की बिक्री 37 फीसदी रही है. साल 2023 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 24 फीसदी रहा था. हालांकि, 45 से 75 लाख रुपये तक के घरों की बिक्री इस अवधि में 26 फीसदी रही, पिछले साल की समान अवधि में भी बिक्री का यह आंकड़ा समान ही रहा था. इसके बाद 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के घरों की बिक्री पिछले साल के 12 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गई है.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>1,10,880 करोड़ रुपये के घर बिक गए&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>इस रिपोर्ट में दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन (MMR) और पुणे शामिल हैं. दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं. उधर एमएमआर में ठाणे और नवी मुंबई के बिक्री आंकड़े शामिल किए गए हैं. जनवरी से मार्च के दौरान बिके कुल घरों का मूल्य 1,10,880 करोड़ रुपये रहा. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/megha-engineering-owner-pamireddy-pitchi-reddy-started-his-company-from-5-lakh-now-it-worth-67500-crore-rupees-2665314″><strong>Megha Engineering: किसान के बेटे का डायमंड जैसे घर तक का सफर, कुछ ऐसी है मेघा इंजीनियरिंग के मालिक की कहानी&nbsp;</strong></a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *