बिज़नेस

Gautam Singhania Divorce: भारत का सबसे महंगा तलाक, गौतम सिंघानिया से नवाज मोदी ने की इतनी डिमांड

<p>देश के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक व रेमण्ड्स ग्रुप के हेड गौतम सिंघानिया इन दिनों खबरों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया को तलाक देने का ऐलान किया था. अब तलाक के मामले के सेटलमेंट को लेकर नवाज मोदी ने जो डिमांड रखी है, उसकी जानकारियां सामने आ रही है. सामने आ रही जानकारियों को अगर सही माना जाए तो यह भारत का अब तक का सबसे महंगा तलाक साबित होने वाला है.</p>
<h3>नवाज की डिमांड से गौतम सहमत</h3>
<p>ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया से फैमिली सेटलमेंट के तहत उनकी कुल नेटवर्थ के 75 फीसदी हिस्से की डिमांड की है. रिपोर्ट में मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नवाज मोदी ने अपने और दोनों बेटियों निहारिका और निसा के लिए यह डिमांड की है. ऐसा बताया जा रहा है कि गौतम सिंघानिया भी काफी हद तक इस डिमांड से सहमत हो चुके हैं.</p>
<h3>8000 करोड़ रुपये के पार है कांटा</h3>
<p>गौतम सिंघानिया भारत के सबसे पुराने उद्योगपतियों के घराने के प्रतिनिधि हैं. अभी वह रेमण्ड्स ग्रुप के एमडी एवं चेयरमैन हैं. उनके पास मुंबई में मुकेश अंबानी के बाद दूसरा सबसे महंगा व आलीशान घर है. गौतम सिंघानिया अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनकी नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) बताई जाती है. इस हिसाब से देखें तो नवाज मोदी की डिमांड 8,250 करोड़ रुपये की बनती है. यानी तलाक का यह मामला 8 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा महंगा होने वाला है.</p>
<h3>400 करोड़ रुपये में हुआ था सेटल</h3>
<p>अगर नवाज मोदी की डिमांड मान ली जाती है और उस हिसाब से सेटलमेंट होता है तो यह भारत का सबसे महंगा तलाक बन जाएगा. देश में इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल डाइवोर्स केस देखने को मिले हैं. महंगे तलाक के ज्यादातर मामले बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के मामले को भारत का सबसे महंगा बताया जाता है. उस मामले में एलिमनी के तौर पर ऋतिक रोशन को करीब 400 करोड़ रुपये देने पड़े थे. उसकी तुलना में सिंघानिया तलाक मामला कई गुना महंगा होने वाला है.</p>
<h3>ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक</h3>
<p>वहीं वैश्विक स्तर पर बात करें तो एक से बढ़कर एक महंगे मामले सामने आ चुके हैं. दुनिया के चोटी के अमीरों में शुमार जेफ बेजोस से लेकर बिल गेट्स तक इस लिस्ट में शुमार हैं. अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक 38 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये में सेटल हुआ था. बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स का तलाक 73 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 लाख करोड़ रुपये में हुआ था. दुनिया भर में अरबों डॉलर के तलाक के कई मामले सामने आ चुक हैं, लेकिन अब तक गेट्स सेटलमेंट सबसे महंगा साबित हुआ है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सुब्रत रॉय के निधन के बाद फायदे में सरकार, खजाने में आ सकते हैं इतने हजार करोड़” href=”https://www.abplive.com/business/govt-looking-to-transfer-more-than-25-thousand-crore-from-sahara-unclaimed-fund-2541303″ target=”_blank” rel=”noopener”>सुब्रत रॉय के निधन के बाद फायदे में सरकार, खजाने में आ सकते हैं इतने हजार करोड़</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *