बिज़नेस

Elon Musk Wikipedia: ट्विटर के बाद विकिपीडिया की बारी? एलन मस्क ने नाम बदलने के लिए दिया 1 बिलियन डॉलर का ऑफर

<p>दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया था. डील के बाद मस्क ने ट्विटर का नाम बदल दिया है और एक्स कर दिया है. अब ऐसा लग रहा है कि विकिपीडिया का नाम बदले जाने की बारी आ गई है.</p>
<h3>ट्विटर का नाम बदलने से जोड़ रहे लोग</h3>
<p>ताजे घटनाक्रम में एलन मस्क ने विकिपीडिया को नाम बदलने का ऑफर दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर विकिपीडिया का नाम बदला जाता है तो वह इसके लिए 1 बिलियन डॉलर दे सकते हैं. एलन मस्क के ऑफर के बाद इस बारे में हर ओर चर्चा होने लग गई है. इस ऑफर को ट्विटर का नाम बदलकर एक्स किए जाने से भी जोड़ा जा रहा है.</p>
<h3>यहां से शुरू हुआ पूरा मामला</h3>
<p>इस पूरे प्रकरण की शुरुआत एलन मस्क के एक अपडेट से ही हुई. उन्होंने विकिपीडिया के एक पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें विकिपीडिया के फाउंडर जिम्मी वेल्स की एक अपील है. उसमें कहा गया है- विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं है. कृपया इसे पढ़े बिना आगे नहीं बढ़ें. पढ़ने में आपका बस एक मिनट लगेगा. विकिपीडिया की इस अपील में पाठकों से डोनेशन की मांग की गई है.</p>
<h3>एलन मस्क को इस बात पर हैरानी</h3>
<p>उसके बाद एलन मस्क ने अपडेट के साथ जोड़ा कि आखिर विकिमीडिया फाउंडेशन को इतने पैसों की जरूरत क्यों है? विकिमीडिया फाउंडेशन ही विकिपीडिया का संचालन करता है. एलन मस्क सवाल उठाते हैं कि निश्चित तौर पर सिर्फ विकिपीडिया को चलाने के लिए विकिमीडिया को इमने पैसों की जरूरत नहीं पड़ सकती है. उन्होंने हैरानी जाहिर करते हुए सवाल उठाया कि आखिर पैसे मांगे क्यों जा रहे हैं…</p>
<h3>साल भर रखना होगा नया नाम</h3>
<p>उसके बाद सबसे बड़े धनकुबेर ने कटाक्ष करते हुए ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि अगर Wikipedia अपना नाम बदलकर Dickipedia कर ले तो वह इसके लिए 1 बिलियन डॉलर दे सकते हैं. एक यूजर के रिप्लाय में आगे उन्होंने बताया कि 1 बिलियन डॉलर पाने के लिए विकिपीडिया को कम से कम एक साल के लिए अपना नाम Dickipedia करना होगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”लॉकर में रखे-रखे हो गया नुकसान? जानें क्या है बैंकों से हर्जाने का नियम” href=”https://www.abplive.com/business/what-if-item-kept-in-bank-locker-got-damaged-how-much-bank-will-pay-for-it-know-here-2520821″ target=”_blank” rel=”noopener”>लॉकर में रखे-रखे हो गया नुकसान? जानें क्या है बैंकों से हर्जाने का नियम</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *