खेल

CSK ने जीता टॉस, शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी को मिला मौका; प्लेइंग XI देख चौंक जाएंगे आप

<p><strong>CSK vs KKR:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायक्वाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. CSK ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में समीर रिज़वी और मुस्तफिजुर रहमान की वापसी हुई है, वहीं शार्दूल ठाकुर सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे होंगे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. CSK अभी तक आईपीएल 2024 में 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उन्हें 2 जीत मिली हैं, लेकिन चेन्नई पिछले दोनों मैच हार चुकी है. इसलिए कप्तान ऋतुराज गायक्वाड़ ने उम्मीद जताई है कि इस बार उनका फोकस जीत पर रहेगा. वहीं KKR अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुकी है और लगातार चौथी जीत उन्हें पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा सकती है.</p>
<h4>टॉस के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायक्वाड़ ने क्या कहा</h4>
<p>ऋतुराज गायक्वाड़ ने कहा, “पिच में काफी नमी नजर आ रही है और बाद में ड्यू आ सकती है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, हमें पिछले मैचों में कम अंतर से हार मिली है. टीम में सब आत्मविश्वास से भरे हैं, लेकिन हमने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. हम हर हालत में जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगे. मथीश पाथिराना अभी उपलब्ध नहीं हैं, मुस्तफिजुर वापस आए हैं. दीपक चाहर को कुछ समस्या है. शार्दूल ठाकुर खेलेंगे और समीर रिज़वी भी वापस आए हैं.”</p>
<h4>टॉस के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा</h4>
<p>श्रेयस अय्यर ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. हमने परिस्थितियों को भांपते हुए अच्छा तालमेल बैठाया है और अभी खिलाड़ी निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं. हर एक खिलाड़ी सही समय पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. हमारा स्वभाव ही तय करेगा कि हम इस पिच पर कैसे खेलेंगे. हमें सिंपल क्रिकेट खेलनी होगी और यही हमारे लिए अच्छा होगा. हम पिछले मैच की टीम के साथ खेलेंगे.”</p>
<p><strong>चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:</strong> रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायक्वाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश थीक्शाना</p>
<p><strong>कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:</strong> फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, अंगकृश रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title=”टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? जितेश शर्मा का पत्ता कटना तय, अब ये हैं दावेदार” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/jitesh-sharma-may-not-retain-wicketkeeper-position-indian-team-t20-world-cup-2024-know-3-other-contenders-rishabh-pant-kl-rahul-sanju-samson-2660286″ target=”_self”>टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? जितेश शर्मा का पत्ता कटना तय, अब ये हैं दावेदार</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *