खेल

Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में दिखने वाले 9 सिंबल्स का मतलब क्या है? जानें हरेक लोगो का अर्थ

<p style=”text-align: justify;”><strong>ICC Cricket World Cup 2023:</strong> इस वक्त क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1975 में हुई थी. आईसीसी के इस विशाल आयोजन का पिछले कई दशकों से एक समृद्ध इतिहास रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार भारत में आयोजन होने वाले वर्ल्ड कप की खास बात क्या है. दरअसल वर्ल्ड कप 2007 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप 2023 में कोई एकमात्र देश वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. इसके महत्व को दर्शाने के लिए आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप में कुछ खास लोगो दिखाए हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>वर्ल्ड कप के 9 लोगो का मतलब</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अगर आपने इस बार के वर्ल्ड में कुछ खास लोगो पर ध्यान दिया होगा, तो एक बार आपके मन में सवाल उठा होगा कि इन लोगो का अर्थ क्या है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं. आईसीसी ने ‘नवरसा’ शब्द को शामिल किया, जो भारतीय थिएटर में क्रिकेट के संदर्भ में ‘नौ भावनाओं’ को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लोगो के रूप में इस्तेमाल किए गए इन 9 प्रतीकों के अलग-अलग अर्थ हैं. तो, आइए जानें कि प्रत्येक प्रतीक क्या दर्शाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जॉय:</strong> ऊपर लगाई गई पिक्चर में मौजूद सभी लोगो में से अगर बाई ओर से देखें तो पहला लोगो खुशी दर्शाता है. यह लोगो या प्रतिक उस खुशी का प्रतिक है, जो फैन्स को तब महसूस होती है, जब उनकी पसंदीदा टीम या खिलाड़ी को जीत मिलती है या अच्छा प्रदर्शन करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पॉवर:</strong> दूसरा लोगो या प्रतीक किसी खिलाड़ी की पॉवर यानी ताकत पर जोर देता है, और टूर्नामेंट में हर बार जब कोई खिलाड़ी छक्का या बड़े शॉट लगाता है तो इस लोगो का इस्तेमाल किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिस्पेक्ट:</strong> तीसरा लोगो सभी फैन्स और खिलाड़ियों के लिए सामान सम्मान दर्शाने का प्रतिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्रेव:</strong> चौथा लोगो गर्व की अनुभूति महसूस करने के लिए है, जो आमतौर पर अपने देश के राष्ट्रगान के दौरान महसूस होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्राइड:</strong> पांचवां लोगो बहादुरी का प्रतिक है. जब कोई खिलाड़ी किसी शारीरिक समस्या या चोटिल होने के बावजूद अपनी टीम के लिए खेलता है, तो समर्पण की इस बहादुर भावना को दर्शाने के लिए इस लोगो का इस्तेमाल किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्लोरी:</strong> छठां लोगो या प्रतिक की भावना का आदर्श उदाहरण वर्ल्ड कप का खिताब जीतना और परम गौरव तक पहुंचना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वंडर:</strong> सातवां लोगो वर्ल्ड कप में होने वाली आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित चीजें इस प्रतीक का सही प्रतिनिधित्व करती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैशन:</strong> आठवां लोगो या प्रतिक सभी खिलाड़ी और फैन्स के जुनून को दर्शाने के लिए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एंग्यूश:</strong> नौवां और आखिरी लोगो दुख की भावना को दर्शाने के लिए शामिल किया गया है. इस प्रतिक से हारने वाले टीम के खिलाड़ियों और फैन्स की भावना दर्शाई जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”यह भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में नहीं चलता बाबर आजम का बल्ला, शर्मनाक हैं दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज के आंकड़े” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/babar-azam-stats-in-last-four-multinational-and-icc-tournaments-2519761″ target=”_self”>यह भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में नहीं चलता बाबर आजम का बल्ला, शर्मनाक हैं दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज के आंकड़े</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *