खेल

AUS vs PAK Score Live: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, देखें ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

विश्व कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही थी. उसने भारत ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराया था. लिहाजा संभव है कि वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी. लेकिन उसके लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच जीते थे. लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान के लिए भी सफर आसान नहीं होने वाला है. फखर जमान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. वहीं आगा सलमान अभी तक ठीक नहीं हो सके हैं. टीम प्लेइंग इलेवन में उसामा मीर को जगह दे सकती है. उसामा कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने वॉर्म-अप मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ मिली हार के बाद नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.

अगर विश्व कप 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम के पास भी 8 पॉइंट्स हैं. वह दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे नंबर पर है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर/मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *