खेल

AUS vs PAK: सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा से बहुत आगे हैं डेविड वार्नर, जड़ चुके हैं सबसे ज्यादा शतक

<p style=”text-align: justify;”><strong>David Warner’s Centuries:</strong> डेविड वॉर्नर ने विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्के लगाकर 163 रनों की पारी खेली. अपनी इस शतकीय पारी से वॉर्नर ने एक बार फिर बता दिया कि वो शतकों के मामले में ओपनर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा से काफी आगे हैं. यह वॉर्नर की बतौर ओपनर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 47वीं सेंचुरी थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने यूं तो 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं, लेकिन बतौर ओपनर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक लगाए थे. वहीं वॉर्नर का ये आंकड़ा 47 शतक पर पहुंच गया है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल मौजूद हैं, जिन्होंने ओपनिंग पर कुल 42 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े. वहीं लिस्ट में आगे बढ़ते हुए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या 41 शतक के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन 40 शतक के साथ पांचवें और रोहित शर्मा 40 शतक के साथ छठे नंबर पर मौजूद हैं. <strong>यहां देखें पूरी लिस्ट…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा शतक&nbsp;</strong></p>
<ul>
<li style=”text-align: justify;”>47 शतक – डेविड वार्नर</li>
<li style=”text-align: justify;”>45 शतक – सचिन तेंदुलकर</li>
<li style=”text-align: justify;”>42 शतक – क्रिस गेल</li>
<li style=”text-align: justify;”>41 शतक – सनथ जयसूर्या</li>
<li style=”text-align: justify;”>40 शतक – मैथ्यू हेडन</li>
<li style=”text-align: justify;”>40 शतक – रोहित शर्मा.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मार्श ने भी जड़ा शतक&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वॉर्नर के साथ ओपनिंग पर उतरे मिचेल मार्श ने भी शानदार शतकीय पारी खेली. मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों की मदद से 121 रन स्कोर किए. वॉर्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 (203 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की. दोनों की शानदार पारी की बौदलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बोर्ड पर लगाए. हालांकि दोनों के अलाव कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सका. कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे. इस मुकाबले के ज़रिए विश्व कप में चौथा मैच खेल रही हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”World Cup 2023: शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप में की जोरदार वापसी, 5 विकेट लेकर दिखाया दम” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/icc-cricket-world-cup-2023-aus-vs-pak-shaheen-shah-afridi-make-a-great-comeback-and-took-5-wickets-against-australia-2519073″ target=”_blank” rel=”noopener”>World Cup 2023: शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप में की जोरदार वापसी, 5 विकेट लेकर दिखाया दम</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *