बिज़नेस

ATF Prices Reduced: हवाई ईंधन के दाम में जोरदार कटौती, एटीएफ सस्ता होने से त्योहारों पर एयर टिकट सस्ते होने की उम्मीद

<p style=”text-align: justify;”><strong>ATF Rate Reduced:</strong> देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है और एक तरफ कमर्शियल एलपीजी के दाम महंगे हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने राहत भी दी है. आज 1 नवबंर से एटीएफ या एविएशन टरबाइन फ्यूल के दामों में कटौती लागू हो गई है. देश की राजधानी नई दिल्ली में जेट फ्यूल या हवाई ईंधन के रेट 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ते हुए हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>जानें आज से ATF के रेट कितने घटे</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की वेबसाइट पर एटीएफ के बदले दाम जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली में एटीएफ की कीमतें आज से घटकर 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. इससे पिछले महीने अक्टूबर में इसके रेट 1,18,199.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे. इस तरह ये 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर घट गए हैं. इस तरह देखें तो एटीएफ के दाम पिछले महीने के मुकाबले 5.8 फीसदी घट गए हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>जानें आपके शहर में एटीएफ के दाम कितने घटे हैं</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोलकाता</strong> में एटीएफ के रेट 1,19,884.45 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और ये 6,812.63 रुपये सस्ता हुआ है. अक्टूबर में ये कीमतें 1,26,697.08 रुपये प्रति किलोलीटर पर थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई</strong> में एटीएफ के दाम 1,04,121.89 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और ये 6,470.42 रुपये सस्ता हुआ है. अक्टूबर में ये रेट 1,10,592.31 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चेन्नई</strong> में एटीएफ के दाम 1,15,378.97 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और ये 7,044.95 रुपये सस्ता हुआ है. अक्टूबर में ये दाम 1,22,423.92 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>नई कीमतें आज से लागू</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>एटीएफ की नई कीमतें आज 1 नवंबर 2023 से लागू हो चुकी हैं. लगातार चार महीने बढ़ने के बाद एटीएफ प्राइस नीचे आए हैं. सितंबर 2023 में दिल्ली में ATF का दाम 1.12 लाख प्रति लीटर पर था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने अक्टूबर में बड़ा झटका देते हुए हवाई ईंधन को महंगा कर दिया था और राजधानी दिल्ली में एटीएफ कीमतें सितंबर के मुकाबले 5500 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 5.50 फीसदी बढ़ गई थीं. कच्चे तेल के दाम में इजाफे के बाद ATF की कीमत में इजाफा देखा जा रहा था पर इस महीने एटीएफ के रेट नीचे आने से राहत मिली है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>1 सितंबर को भी बढ़ी थी कीमत</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>1 सितंबर को भी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. अक्टूबर के महीने में हुई हवाई ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी को मिलाकर लगातार चार बार एयर फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी थी. 1 जुलाई को भी तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में 1.65 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>सस्ते एटीएफ से त्योहारी सीजन में हवाई किराए घटने की उम्मीद</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>नवंबर की शुरुआत के साथ ही दिवाली और छठ के मौके पर लोग बड़ी संख्या में अपने घरों को जाना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में हवाई ईंधन के दाम में कटौती का असर हवाई किराया पर भी दिखने की उम्मीदें बन रही हैं और माना जा रहा है एयरलाइन कंपनियां एटीएफ सस्ता होने का फायदा ग्राहकों को दिया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/lpg-price-hike-by-petroleum-companies-by-103-rupees-in-some-cities-for-commercial-gas-cylinder-2527044″><strong>LPG Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का करेंट, एलपीजी सिलेंडर के दाम 103 रुपये बढ़े, आपके शहर के लेटेस्ट रेट जानें</strong></a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *