हेल्थ

सर्दियों में खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, कम लगेगी सर्दी, रहेंगे बिल्कुल फिट

<p class=”whitespace-pre-wrap”>सर्दियों के मौसम में हमें अकसर सर्दी-खांसी, इन्फेक्शन और कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अपने खान-पान में सुधार करके इन से बचा जा सकता है. कुछ ऐसे&nbsp;<span style=”font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;”>ड्राई फ्रूट्स होते हैं जिसे सर्दियों में खाने से हम पूरी</span> तरह से फिट रह सकते हैं. कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स होते हैं, जिसकी तासीर गर्म होती हैं. जिसे सर्दियों में खानें से राहत मिलता है. ठंड में गर्म तासीर वाली चीज खाने से राहत मिलती है. ड्राई फ्रूट्स में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और वायरस व इन्फेक्शन से लड़ने की शक्ति को बढ़ाते हैं, ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सर्दी से बचा जा सकता है.&nbsp;आइए जानते हैं सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म तासीर वाले ड्राई फ्रूट्स कौन से हैं?&nbsp;</p>
<p><strong>अखरोट&nbsp;<br /></strong>अखरोट एक ऐसा ड्राइ फ्रूट है जिसकी तासीर गर्म होती है. सर्दियों के मौसम में अखरोट का सेवन करना खासतौर पर लाभदायक होता है क्योंकि यह शरीर को अंदर से गर्म करता है.&nbsp;अखरोट में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, फास्फोरस और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी मिलकर ऊर्जा प्रदान करते हैं और शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद करते हैं.&nbsp;सर्दियों में नियमित रूप से अखरोट का सेवन करने से शरीर को अंदर से गर्म रखा जा सकता है और ठंड व बीमारियों से बचा जा सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>बादाम&nbsp;</strong><br />बादाम की तासीर गर्म होती है और यह हमारे शरीर का तापमान बरकरार रखने में मदद करती है.बादाम में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी मिलकर शरीर को गर्माहट प्रदान करते हैं और ठंड का असर कम करते हैं. सर्दियों में रोजाना बादाम का सेवन करने से हम खुद को ठंड, सर्दी-खांसी और अन्य बीमारियों से बचा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>काजू </strong><br />काजू में कैलोरीज़ और वसा की मात्रा अधिक होती है जो शरीर को गर्म रखती है. सर्दियों में रोजाना काजू खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और वायरस व इन्फेक्शन से बचा जा सकता है. शरीर भी अंदर से गर्म बना रहता है.&nbsp;</p>
<p><strong>पिस्ता&nbsp;</strong><br />पिस्ता की गर्म तासीर सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म करने का काम करती है. पिस्ता में कैलोरीज, कार्ब्स, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, विटामिन B6, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स होते हैं.</p>
<div dir=”auto”><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”Cancer Symptoms : जल्दी-जल्दी होती है थकान या होती है कमजोरी, तो हो जाएं सावधान, कहीं इस कैंसर का संकेत तो नहीं” href=”https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-prostate-cancer-symptoms-cause-prevention-treatment-in-hindi-2541978/amp” target=”_self”>Cancer Symptoms : जल्दी-जल्दी होती है थकान या होती है कमजोरी, तो हो जाएं सावधान, कहीं इस कैंसर का संकेत तो नहीं</a></strong></div>
<p class=”whitespace-pre-wrap”>&nbsp;</p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *