कर्रेंट अफेयर्स

ये सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां से देश के हर कोने में जाती हैं ट्रेनें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Indian Railway:</strong> भारत में लंबा सफर तय करने के लिए ट्रेन सबसे सुविधाजनक साधन मानी जाती है. जिसके जरिए भारत के हर कोने में जाया &nbsp;जा सकता है. साथ ही किराया भी अनुकूल रहता है. हालांकि कई बार अपने डेस्टिनेशन तक पहुंंचने के लिए व्यक्ति को दो ट्रेन या कभी-कभी तो तीन ट्रेनें तक बदलनी पड़ता है. ऐसे में क्या आप देश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में &nbsp;जानते हैं जहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन निकलती है. यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन<br /></strong>दरअसल हम किसी और की नहीं बल्कि धार्मिक नगरी मथुरा के रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं. मथुरा रेलवे जंक्शन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में सेे एक है. इस रेलवे स्टेशन पर आपको 24 घंटे ट्रेन की आवाज सुनने के मिल जाएगी. मथुरा रेलवे स्टेशन से राजधानी दिल्ली से दक्षिण की ओर जाने वाली लगभग हर ट्रेन गुजरती है. इसके अलावा, कश्मीर या कन्याकुमारी जाने वाले यात्री भी मथुरा रेलवे जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, मथुरा रेलवे जंक्शन से यूपी और राजस्थान के साथ अन्य राज्यों के लिए भी ट्रेन निकलती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर कोने में जाती है ट्रेन<br /></strong>बता दें कि मथुरा जंक्शन पर पहली बार साल 1875 में ट्रेन चलाई गई थी. ये रेलवे स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे का भाग है. जहाें से 7 रूट के लिए ट्रेनें चलती हैॆ, जिसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण सभी दिशाएं शामिल हैं. ये रेलवे स्टेशन इतना व्यस्त है कि यहां से हर समय ट्रेन गुजरती रहती है. आप इस रेलवे स्टेशन की व्यस्तता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केरल, तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के साथ -साथ कई राज्यों के लिए ट्रेन मथुरा जंक्शन से होकर जाती हैं.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/wine-bottle-not-become-flat-at-the-bottom-know-the-science-behind-the-depression-at-the-base-of-the-bottle-2664230″ target=”_self”>Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *