कर्रेंट अफेयर्स

यहां नशा करने के लिए कब्र से इंसान निकाल रहे हैं, फिर ऐसे करते हैं नशा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sierra Leone:</strong> नशा बहुत बुरी चीज होती है. एक बार इसकी लत लग जाए. तो फिर इंसान की जिंदगी में बड़ी मुश्किल हो सकती है. और फिर इसके लिए इंसान किसी भी हद तक चला जाता है. जिसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. पश्चिमी अफ्रीका में एक देश है सिएरा लियोन.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जहां नशे को लेकर देश में ऐसी स्थिति बनी की सरकार को आपातकाल लगाना पड़ गया. यहां लोगों को नशे की ऐसी लत लगी है कि वह कब्र से लाशों को निकालकर नशा कर रहे हैं. आखिर किस तरह कर रहे हैं यह लोग नशा. क्या है पूरी खबर चलिए जानते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>कैसे किया जा रहा है यह नशा ?</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन में पिछले कई महीनो में लोग इस नशे की चपेट में हैं. लोग शवों की हड्डियों से नशा कर रहे हैं. इस नशे को कुश कहा जाता है. यह एक सिंथेटिक ड्रग है. लोग इस नशे को करने के लिए कब्रिस्तान जाकर सब खोद रहे हैं और मुर्दा शवों की हड्डियों को पीसकर पाउडर बना रहे हैं. फिर इसमें वह कुश मिलाकर पेपर में रोल करके गांजे की तरह फूंक रहे हैं. हड्डियों में मौजूद सल्फर कुश के नशे को और एमप्लीफाई कर देता है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>हेरोइन के नशे से भी है खतरनाक</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>कुश एक सिंथेटिक ड्रग है सिंथेटिक ड्रग का मतलब होता है जिसका इस्तेमाल में केमिकल यूज जाता है और उसे सिगरेट की तरह फूंका जाता है. ब्रिटिश मीडिया ऑर्गेनाइजेशन डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार कुश का नशा हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ से भी 50 गुना ज्यादा होता है. तो वहीं मॉर्फिन के नशे से इसका नशा सौ गुना ज्यादा होता है. कुश का नशा करने के बाद इंसान तुरंत अपनी सुध खो देता है. उसका दिमाग भ्रम की स्थिति में चला जाता है और वह बदहवास पड़ा रहता है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>राष्ट्रपति को लगानी पड़ी है इमरजेंसी&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले कुछ महीनो में कुश के नशे की वजह से सिएरा लियोन में स्थिति काफी खराब हुई है. इसके चलते हजारों लोगों की मौतें भी हुई है. इसीलिए देश के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने इसमें नशे को रोकने के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी है. और साथ में ही टास्क फोर्स का गठन भी किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/al-aqsa-mosque-is-in-discussion-between-iran-and-israel-know-why-it-is-special-for-jews-christians-and-muslims-2665025″>ईरान इजरायल के बीच चर्चा में है अल अक्सा मस्जिद, जानिए ये क्यों है खास, जिसके ऊपर दिखे आग के गोले</a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *