हेल्थ

मुंबई में फैल रही है ये अजीब सी बीमारी, बुखार और बेचैनी जैसे लक्षण- यहां जानें सब कुछ

<p style=”text-align: justify;”>मुंबई में इन दिनों एक अजीब सी बीमारी का प्रकोप छाया हुआ है. इस बीमारी के शुरुआती लक्षण में सामान्य बुखार है. यह बीमारी कम समय में काफी ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक मलेरिा, चिकनगुनिया और दूसरे इंफेक्शन &nbsp;में जिस तरीके से मरीजों का टेस्ट किया जाता है. इसमें भी किया जाता है. बीवाईएल नायर के चिकित्सक ने टीओआई को बताया कि बुखार के साथ चकत्ते अक्सर डेंगू की ओर इशारा करते हैं,लेकिन जब डेंगू का टेस्ट किया जाता है तो रिपोर्ट नेगेटिव आता है. यह अजीब सा बुखार दो महीने पहले से ही दिखना शुरू हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस बीमारी के लक्षण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>असामान्य बुखार के लक्षण</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरीर का तापमान 99 से 102 डिग्री के बीच</p>
<p style=”text-align: justify;”>चौथा या 5वें दिन शरीर पर दाने निकलना</p>
<p style=”text-align: justify;”>आंखों में भारीपन</p>
<p style=”text-align: justify;”>लगातार सिरदर्द</p>
<p style=”text-align: justify;”>नींद में कमी</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैचेनी</p>
<p style=”text-align: justify;”>जोड़ों में तेज दर्द</p>
<p>टीओआई से बात करते हुए, डॉ. नीलम एंड्राडे ने कहा, बुखार के साथ दाने चौथे या पांचवें दिन शरीर पर दिखने लगते हैं. और यह दाने कम समय तक ही शरीर पर दिखाई देते हैं. आमतौर पर ये &nbsp;एक &nbsp;से 2 दिन तक ही दाने शरीर पर दिखाई देते हैं. इस दौरान व्यक्ति को जोड़ों में दर्द होता है.&nbsp; एक दूसरे डॉक्टर डॉ प्रतीत समदानी ने कहा कि यह सामान्य बुखार पर अपनी राय साझा की और कहा कि वायरल बुखार और इन्फ्लूएंजा समय के साथ अलग-अलग व्यवहार करते हैं.कभी-कभी, विभिन्न प्रकार की स्थितियों के लिए रोगियों का परीक्षण किया जाना चाहिए.</p>
<p>संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. वसंत नागवेकर ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा की और कहा कि डेंगू 2 और डेंगू 4 सीरोटाइप अक्सर शुरुआत में नकारात्मक परिणाम दिखाते हैं.उन्होंने आगे कहा कि चिकनगुनिया परीक्षण में भी पहले सात दिनों के भीतर टेस्ट नेगेटिव आता है.&nbsp;</p>
<p><strong>इससे बचने के लिए क्या करें?</strong></p>
<p>अभी तक इस अजीब सी बीमारी के बारे में ठीक से पता तक नहीं चल पाया है. ऐसे में आप एक काम कर सकते हैं. खुद के डाइट का खास ख्याल रखें. साथ ही ढेर सारा पानी पिएं. ताकि आपकी इम्युनिटी अच्छी रहे.</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<div dir=”auto”><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन कितने ग्राम प्रोटीन की जरूरत है, नहीं तो बेबी में हो जाएगी इन चीजों की कमी” href=”https://www.abplive.com/lifestyle/how-many-grams-of-protein-does-a-lactating-mother-need-per-day-2521108/amp” target=”_self”>दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन कितने ग्राम प्रोटीन की जरूरत है, नहीं तो बेबी में हो जाएगी इन चीजों की कमी</a></strong></div>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *