कर्रेंट अफेयर्स

भारत से कितनी ट्रेन जाती हैं विदेश? इनमें कैसे बुक होती है टिकट और क्या हैं नियम?

<p>भारतीय रेलवे के जरिए आप देश के हर कोने में ट्रेवल कर सकते हैं. रेलवे हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों की यात्रा सुगम करने की कोशिश करता है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि आप रेलवे नेटवर्क के जरिए सिर्फ भारत में ही ट्रेवल कर सकते हैं, बल्कि आप विदेश भी जा सकते हैं. जी हां, आप ट्रेन के जरिए भी भारत के अलावा दूसरे देश में जा सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर भारत से किन-किन देशों के लिए ट्रेन जाती है और इन देशों में ट्रेवल के लिए किस तरह से ट्रेन बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद आप भी ट्रेन के जरिए सस्ते में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं.</p>
<h3>किन देशों के लिए चलती है ट्रेन?</h3>
<p>अगर भारत से चलने वाली इंटरनेशनल ट्रेनों की बात करें तो भारत से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ट्रेन चलती हैं. भारत से बांग्लादेश लगातार कई ट्रेनें चल रही हैं और अब भारत के दो स्टेशन जोड़ने के लिए भी बांग्लादेश के एरिया का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, पाकिस्तान के लिए चलने वाली ट्रेनों पर अभी रोक है, जिसकी वजह से यात्री भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेन से ट्रेवल नहीं कर पा रहे हैं.&nbsp;</p>
<h3>कौन-कौन सी ट्रेनें चलती हैं?</h3>
<p><strong>मैत्री एक्सप्रेस-</strong> ये ट्रेन भारत और बांग्लादेश के बीच चलती है. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से चलती है और बांग्लादेश के ढाका तक जीतै है. हर हफ्ते में एक बार ये ट्रेन चलती है और &nbsp;375 किलोमीटर का ये रूट ट्रेन 9 घंटे में पूरी करती है. ट्रेन दो नदियां जमुना और पद्म नदी से ऊपर गुजरती है.&nbsp;</p>
<p><strong>बंधन एक्सप्रेस-</strong> ये ट्रेन भी बांग्लादेश और भारत के बीच चलती है, जिसे 2017 में भी शुरू किया गया है. ये ट्रेन कोलकाता से लेकर बांग्लादेश के खुलना तक जाती है. इससे पहले भी ये ट्रेन चलती थी, लेकिन साल 1965 में इसकी सर्विस को बंद कर दिया गया था. ये फैसला इंडिया पाकिस्तान युद्ध को लेकर लिया गया था.&nbsp;</p>
<p><strong>मिताली एक्सप्रेस-</strong> ये ट्रेन भारत के जलपाईगुड़ी और सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका तक चलती है. इस ट्रेन की सर्विस हर हफ्ते में एक बार चलती है. इस ट्रेन के जरिए 513 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जाता है.&nbsp;</p>
<h3>कैसे जा सकते हैं बांग्लादेश?&nbsp;</h3>
<p>लेकिन, ऐसा नहीं है कि इन ट्रेन के जरिए आप सीधे ही बांग्लादेश जा सकते हैं या फिर वहां से भारत आ सकते हैं. इसके लिए खास वीजा की जरुरत होती है और वीजा अप्रूव होने के बाद ही इन ट्रेन से आप ट्रेवल कर सकते हैं. इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की जरुरत होती है और आप इसकी टिकट ट्रेन रूट के स्टेशन पर जाकर ही खरीद सकते हैं और कुछ दस्तावेज चेक होने के बाद भी ट्रेन में बैठने की इजाजत मिलती है.&nbsp;</p>
<h3>पाकिस्तान भी जाती हैं ट्रेन</h3>
<p>भारत और पाकिस्तान के बीच भी दो ट्रेन सर्विस हैं. एक ट्रेन समझौता एक्सप्रेस है और एक थार एक्सप्रेस. समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो बार दिल्ली, अटारी से पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है. वहीं थार एक्सप्रेस भगत की कोठी (जोधपुर, राजस्थान) से कराची तक जाती है. हालांकि फिलहाल इन ट्रेनों की सर्विस पर रोक है. इन ट्रेन में भी पहले वीजा प्रोसेस होने के बाद ही टिकट बुक की जा सकती है.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/gk/how-child-is-born-in-same-sex-who-is-the-world-s-first-same-sex-child-2541880″>सेम सेक्स में कैसे बच्चा पैदा होता है? जानिए सबसे पहले किसने दिया था जन्म</a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *