हेल्थ

बढ़ते प्रदूषण के बीच घर में जरूर लगाएं ये इंडोर पौधे, जो ज्यादा ऑक्सीजन देंगे और हवा साफ रखेंगे

<p class=”whitespace-pre-wrap”><strong>Best Indoor Plants for Pollution :&nbsp; </strong>आज-कल प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ रही है. शहरों में वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. वाहनों और फैक्ट्रियों के धुएं, सर्दियों में शहरों की हवा जहरीली हो जाती है. वातावरण में मौजूद ये हवा हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारण होता है. ऐसे में घर के अंदर कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं तो हवा भी साफ करें और ऑक्सीजन भी दें.&nbsp;&nbsp;</p>
<p class=”whitespace-pre-wrap”>घर में लगाए जाने वाले कुछ पौधे जैसे स्नेक प्लांट, एरिका पॉम, स्पाइडर प्लांट आदि वायु प्रदूषण से लड़ने में मदद करते हैं. ये पौधे हवा से हानिकारक गैसों और धूल कणों को अवशोषित कर लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं. इन पौधों को घर में रखकर हम अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं.&nbsp;</p>
<p class=”whitespace-pre-wrap”><strong>स्पाइडर प्लांट&nbsp;<br /></strong>स्पाइडर प्लांट एक ऐसा पौधा है जो हवा को साफ करने में मदद करता है. इसकी पत्तियों में खास तरह के रेशे होते हैं, जो हवा में मौजूद जहरीले कणों और गंदगी को आसानी से अपनी ओर खींच लेते हैं. स्पाइडर प्लांट, फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और जहरीली गैसों को सोखने में मदद करता है. इसीलिए इसे हवा को साफ करने के लिए सबसे अच्छा पौधा माना जाता है. इसे घर या ऑफिस कहीं भी आप लगा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p class=”whitespace-pre-wrap”><strong>लेडी पाम</strong><br />लेडी पाम की पत्तियों में कुछ खास गुण होते हैं, जो हवा से प्रदूषण के कणों को अपनी तरफ़ खींच लेते हैं और उन्हें सोख लेते हैं. लेडी पाम की पत्तियां हवा में मौजूद जहरीली गैसों, बैक्टीरिया, वायरस और फफूंद को भी सोख लेती हैं. इस तरह यह पौधा हवा को स्वच्छ और शुद्ध बनाने में मदद करता है. घर में लेडी पाम पौधा लगाने से हवा की गुणवत्ता बेहतर होगी.</p>
<p class=”whitespace-pre-wrap”><strong>एरिका पॉम<br /></strong>एरिका पॉम यानी बम्बू पौधे, हवा को साफ करने में बहुत मदद करते हैं. बांस की पत्तियों में क्लोरोफल और एंटीऑक्सिडेंट नामक रसायन होते हैं, जो हवा से हानिकारक कण और गैसें खुद में चिपका लेते हैं. इसलिए बांस के पौधे लगाकर हम आसानी से अपने घर की हवा को साफ और शुद्ध बनाए रख सकते हैं.</p>
<p class=”whitespace-pre-wrap”><strong>स्नेक प्लांट<br /></strong>स्नेक प्लांट के पत्तों पर एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग होती है जो हवा में दुषित&nbsp;बैक्टीरिया को नष्ट कर देती है. यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है जिससे रात भर हवा ताजी बनी रहती है. इसकी देखभाल आसान होती है और यह कम प्रकाश में भी अच्छी तरह बढ़ता है. इसलिए, घर में हवा की शुद्ध बनाए रखने के लिए स्नेक प्लांट लगा सकते है.&nbsp;</p>
<p class=”whitespace-pre-wrap”><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<div dir=”auto”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”Newborn की इन आदतों से ना हों परेशान, लगती हैं अजीब लेकिन होती हैं बिल्कुल नॉर्मल” href=”https://www.abplive.com/lifestyle/health/parenting-tips-newborns-weird-habits-know-by-pediatrician-2526546/amp” target=”_self”>Newborn की इन आदतों से ना हों परेशान, लगती हैं अजीब लेकिन होती हैं बिल्कुल नॉर्मल</a></strong>&nbsp;</div>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *