कर्रेंट अफेयर्स

पसीने की वजह से कपड़ों पर सफेद या पीले निशान क्यों बन जाते हैं?

<p>गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में पसीना होना आम बात है. लेकिन पसीने की वजह से कपड़ों पर पड़ने वाले दाग आपको परेशान कर सकते हैं. दरअसल, गर्मी के मौसम में अगर आप गहरे रंग के कपड़े पहनते हैं तो उन पर पसीने का सफेद दाग लग जाता है. जबकि जब आप सफेद कपड़े पहनते हैं तो उन पर पसीने का पीला दाग लग जाता है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको इसके पीछे की वजह बताता हूं.</p>
<p><strong>दाग के पीछे की कहानी</strong></p>
<p>गर्मी में शरीर से पसीना निकलना आम बात है. जब आपका शरीर गर्म होता है तो पसीने के माध्यम से शरीर अपने आपको ठंडा रखने की कोशिश करती है. &nbsp;आपको बता दें, पसीना दो तरह का होता है और दोनों ही अलग-अलग ग्रंथियों से बनता है. जैसे हमारे शरीर के ज्यादातर हिस्सों से निकलने वाला पसीना एक्राइन ग्लैंड्स से बनता है. इसमें मुख्य रूप से पानी होता है, हालांकि इसमें और भी चीजें शामिल होती हैं. जबकि कुछ हिस्सों का पसीना एपोक्राइन ग्लैंड्स से बनता है. ये हिस्से हैं बगल और कमर के. इस ग्रंथि से बनने वाले पसीने में फैट, अमोनिया और प्रोटीन होता है.</p>
<p><strong>कपड़ों पर पसीने के दाग</strong></p>
<p>अब समझते हैं कि कपड़ों पर पसीने के दाग क्यों लगते हैं. आपको बता दें, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पसीने में पानी के साथ-साथ नमक, यूरिया और अमोनिया भी निकलती है. जब ये शरीर से बाहर निकलते हैं तो आपकी त्वचा पर पहले से मौजूद बैक्टीरिया उन्हें अपना आहार बना लेते हैं और फिर बैक्टीरिया पसीने में कुछ अलग तरह का मॉलिक्यूल्स छोड़ते हैं जो पसीने के रंग को पीला कर देता है. कई बार शरीर पर मौजूद गंदगी की वजह से भी पसीने का रंग पीला हो जाता है और फिर सूखने के बाद सफेद कपड़ों पर ये पीले रंग का दिखाई देता है. जबकि काले कपड़ों पर ये निशान हमें हल्के सफेद रंग में दिखाई देता है.</p>
<p><strong>एक बीमारी भी है वजह</strong></p>
<p>इसके अलावा पीले पसीने के पीछे एक बीमारी भी हो सकती है. इस बीमारी का नाम क्रोमहिड्रोसिस है. क्रोमहिड्रोसिस बीमारी में इंसान के पसीने का रंग पीला हो जाता है, जो बाद में सूख कर कपड़ों पर दिखाई देता है. अगर आपके पसीने की वजह से आपके कपड़ों पर हद से ज्यादा दाग लग रहे हैं तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/why-is-it-being-said-that-garlic-coming-from-china-is-dangerous-you-will-be-surprised-to-know-the-process-of-making-it-2660122″>Chinese Garlic: क्यों कहा जा रहा है कि चीन से आने वाला लहसुन है खतरनाक? इसे बनाने का प्रोसेस जानकर रह जाएंगे हैरान</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *