खेल

‘…तो शिवम दुबे से डरती हैं सभी टीमें’, CSK के बॉलिंग कोच ने किया बड़ा दावा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shivam Dube, CSK:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे अपनी तूफानी बैटिंग से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबे ने सिर्फ 38 गेंद में 66 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और दो छक्के निकले. शिवम इस सीजन लगातार धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. इस बीच उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ने उन्हें लेकर बड़ा दावा किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने कहा है कि शिवम दुबे में मैचों को नियंत्रित करने की क्षमता है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीमें उनके खिलाफ स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करने से डरती हैं. शिवम दुबे इस सीजन खौफनाक बैटिंग कर रहे हैं. 5 मैचों में दुबे 60.50 की औसत और 163.51 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 15 छक्के निकले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “जब वह (शिवम दुबे) आता है तो वे (विरोध टीमें) स्पिनरों को हटा देते हैं (और) वे तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराते हैं. वह इसमें और अधिक प्रभावी हो गया है, लेकिन उन्होंने बाकी मैच में दोबारा स्पिन गेंदबाजी नहीं की क्योंकि वह विकेट पर था. यह इस बारे में है कि आप मैच को कैसे नियंत्रित करते हैं. उसके जैसा कोई व्यक्ति इसे नियंत्रित कर सकता है, क्योंकि वे अब स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकते. वे ऐसा नहीं करना चाहते. वे डरे हुए हैं. तेज गेंदबाजी के खिलाफ प्रभावी होने की उसकी क्षमता उसके लिए बहुत फायदेमंद बन गई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टी20 विश्व कप में मिल सकता है मौका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवम दुबे की पावर हिटिंग को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें 2024 टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. दुबे जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है. हालांकि, दुबे इस सीजन गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. अगर वह गेंदबाजी भी करते तो वर्ल्ड कप टीम में उनके सेलेक्शन के चांस और भी बढ़ जाते.&nbsp;</p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *