हेल्थ

डायबिटीज अकेले नहीं है… इसके बाद शरीर में होने लग जाते हैं ये कई रोग

<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>World Diabetes</strong>&nbsp;<strong>Day 2023</strong>:&nbsp; डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है जो तेजी से बढ़ रही है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करता है. जो बाद में दूसरे अंगों को भी प्रभावित करने लगता है. यही कारण है कि डायबिटीज कई बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है. इसकी वजह से कई नई बीमारियां शरीर में पैदा हो सकती हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स डायबिटीज (Diabetes) को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं डायबिटीज में ब्लड शुगर (Blood Sugar) का लेवल बढ़ने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं…</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>डायबिटीज की वजह से हो सकती हैं ये बीमारियां</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>शुगर मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जिसमें ब्लड में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जब शुगर हाई हो जाता है तो दिल से जुड़ी बीमारियां, जैसे- धमनियों का संकुचित होना, हार्ट अटैक और स्ट्रोक हो सकती हैं. इतना ही नहीं इसकी वजह से आंख की रेटिना की रक्त वाहिकाओं पर भी बुरा असर होता है. जिससे धुंधला दिखना या अंधेपन की शिकायत भी हो सकती है. शुगर किडनी पर भी गंभीर असर डाल सकती है. इसकी वजह से दिमाग से जुड़ी समस्याएं यहां तक की अल्जाइमर भी हो सकता है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>डायबिटीज से होने वाली बीमारियां</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>हाई ब्लड प्रेशर</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शुगर से पीड़ित लोगों की सबसे पहले धमनियां संकरी हो जाती हैं. शुगर की वजह से उनका खून गाढ़ा होने लगता है और हार्ट उस ब्लड को पंप नहीं कर पाता है. ऐसे में प्रेशर महसूस होने लगता है और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो जाती है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>हाई कोलेस्ट्रोल</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>डायबिटीज की वजह से हाई कोलेस्ट्रोल की प्रॉब्लम हो सकती है. शुगर के मेटाबोलिक डिसऑर्डर होने के चलते यह पाचन और फैट मोटाबोलिज्म को प्रभावित करता है. इसकी वजह से हाई कोलेस्ट्रोल जैसी समस्याएं हो सकती हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>स्ट्रोक</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>खून गाढ़ा होने से धमनियां संकरी हो जाती हैं. ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए शुगर को कंट्रोल करने पर फोकस करना चाहिए और लाइफस्टाइल-खानपान को बेहतर बनाना चाहिए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आयुर्वेद, होम्योपैथी या फिर अंग्रेजी दवाइयां.. डायबिटीज के इलाज में सबसे ज्यादा क्या कारगर है?” href=”https://www.abplive.com/lifestyle/health/world-diabetes-day-2023-know-whether-ayurveda-homeopathy-or-allopathic-treatment-which-is-effective-to-control-blood-sugar-level-2536781/amp” target=”_self”>आयुर्वेद, होम्योपैथी या फिर अंग्रेजी दवाइयां.. डायबिटीज के इलाज में सबसे ज्यादा क्या कारगर है?</a></strong></div>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *