कर्रेंट अफेयर्स

ट्रेन से पार्सल भेजने में कितना आता है पूरा खर्चा, जानिए क्या रहता है पूरा प्रोसेस

<p style=”text-align: justify;”>जब लंबी दूरी तय करनी हो या कम पैैसे खर्च कर अपनी डेेस्टिनेशन तक पहुंचना हो, ट्रेेन हर किसी के लिए किफायती होती है. ऐसे में जब कोई बड़ा पार्सल भेजना हो तब इसके लिए भी ट्रेन ही सबसे आसान तरीका होती है, लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रह जाता है कि आखिर ट्रेन में किसी सामान को पार्सल करना हो तो उसकी कीमत क्या होती है. तो चलिए जान लेेते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रेन में सामान ढुलाई के लगतेे हैैं इतनेे पैसे<br /></strong>ट्रेन मेें छोटा-मोटा सामान ले जाना तो आम है, लेकिन यदि आपके पास कोई बड़ा सामान हैै तो उसके साथ यात्रा करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपके सामने ट्रेन से सामान भेजने की सुविधा एक लाभ के रूप में सामने आने लगती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यदि आपको सामान ट्रेन के माध्यम से किसी दूसरी जगह भेजना हो तो उसकेे लिए सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर इसकी जानकारी देनी होगी. वहां आपको ये बताना होगा कि आपको कितने वजन का सामान भेजना है और उसे कहां पहुंचाना है. इसके बाद आपको रेलवे के पार्सल ऑफिस अपने सामान को ले जाना होगा और फार्वर्डिंंग लेटर भेरकर आपके सामान के वजन के हिसाब से फीस देनी होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे बुक होता है पार्सल?<br /></strong>ट्रेन केे द्वारा यदि कोई सामान भेजना हो तो पार्सल, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कराया जा सकता है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह की पार्सल सर्विस मुहैया कराती है. ट्रेन के माध्यम से बाइक या अन्य घरेलू इस्तेमाल का भारी सामान भी भेज सकते हैं. इसके लिए आप रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल काउंटर और https://parcel.indianrail.gov.in पर विजिट करके बुकिंग करा सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25 किलो वजन पर कितना लगेगा किराया?<br /></strong>यदि आप कोई सामान ट्रेन के जरिए भेजना चाहते हैं तो माल ढुलाई में रेलवे दूरी और पार्सल के वजन के अनुसार किराया लिया जाता है. किलोमीटर और पार्सल के वजन के हिसाब से किराये की दर को लेकर रेलवे चार्ट, वेबसाइट पर उपलब्ध है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उदाहरण के लिए यदि आप पटना सेे दिल्ली 25 किलो वजनी सामान भेजना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 320 रुपए किराया देना होगा. रेलवे के पार्सल चार्ट के मुताबिक, 1051 से 1075 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 50 किलो वजनी पार्सल के किराए की कीमत 320.16 रुपये है. वहीं सामान का वजन 1 क्विंटल है तो पार्सल चार्ज 533 रुपये होगा. हालांकि इसके लिए निर्धारित अन्य शुल्क भी जोड़ा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/wine-bottle-not-become-flat-at-the-bottom-know-the-science-behind-the-depression-at-the-base-of-the-bottle-2664230″ target=”_self”>Wine Bottle: वाइन की बोतल नीचे से क्यों नहीं होती चपटी, जानिए बोतल के बेस पर गड्ढा होने के पीछे का साइंस</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *