कर्रेंट अफेयर्स

क्या बूढ़े सांपों के सिर पर बाल उग जाते हैं, जानिए विज्ञान इसे लेकर क्या कहता है?

<p>बचपन में आपने अपने नादी और दादी से इस तरह की कई कहानियां सुनी होंगी जिसमें एक बूढ़े सांप के सिर पर बाल होने की बात कही जाती है. खासकर गांवों में इस तरह की कहानियों का चलन ज्यादा है. वहां आपको कई ऐसे बुजुर्ग मिल जाएंगे जो इस बात का दावा करते हैं कि उन्होंने एक ऐसे सांप को देखा है जिसके सिर पर बाल थे.</p>
<p>लेकिन क्या किसी सांप के सिर पर सच में बाल उग सकते हैं. ये एक बड़ा सवाल है. चलिए आज आपको बताते हैं कि विज्ञान इस पर क्या कहता है. हालांकि, इससे पहले हम आपको एक वीडियो के बारे में बताते हैं जिसमें सांप के सिर पर बड़े-बड़े बाल उगे हुए दिखाए गए हैं.</p>
<p><strong>बाल वाला सांप</strong></p>
<p>मार्च 2024 में ट्विटर पर ThebestFigen नाम के यूजर ने एक ऐसा वीडियो डाला जिसने बचपन की उन कहानियों को आधार दे दिया, जिसमें सांप के सिर पर बाल वाली बात बताई जाती थी. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कोबरा के सिर के पिछले हिस्से पर सफेद रंग के बड़े-बड़े बाल हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>What kind of snake is this? <a href=”https://t.co/bvnoddZzhK”>pic.twitter.com/bvnoddZzhK</a></p>
&mdash; The Best (@ThebestFigen) <a href=”https://twitter.com/ThebestFigen/status/1770526997380317379?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 20, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p>ये बाल बिल्कुल सीधे तरीके से खड़े हैं, जैसे इन्हें वैक्स या जेल लगाकर खड़ा किया गया है. अब सवाल उठता है कि क्या ये बाल असली हैं या इन्हें जानबूझ कर सांप के सिर पर लगाया गया है? चलिए जानते हैं कि इस पर विज्ञान क्या कहता है.</p>
<p><strong>विज्ञान क्या कहता है?</strong></p>
<p>टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, ये सच नहीं हो सकता है. उनका कहना है कि ये बात पूरी तरह से एक अफवाह है. सांप एक रेप्टाइल है और रेप्टाइल के शरीर पर बाल नहीं उगते. अगर किसी को लगता है कि एक रेप्टाइल अगर बूढ़ा हो जाए तो उसके सिर पर या शरीर के किसी हिस्से पर बाल उग जाएंगे तो वो गलत है.</p>
<p>हां ये जरूर है कि कई बार सांप की केचुली पूरी तरह से नहीं उतर पाती और सिर के पास थोड़ी सी फंस जाती है, जिसे लोग सांप के सिर पर बाल समझ लेते हैं. लेकिन ये कहना कि सांप के सिर पर असली के बाल उगते हैं ये गलत है. वाइल्डलाइफ एसओएस की वेबसाइट ने भी इस पर रिपोर्ट की है. इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि सांप के सिर पर या शरीर के किसी भी हिस्से पर कोई भी बाल नहीं होते. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/israel-is-thousands-of-kilometers-away-from-iran-this-is-how-iran-attacking-israel-through-these-rockets-know-the-details-2665018″>ईरान से हजारों किलोमीटर दूर है इजरायल, फिर भी कैसे कर रहा है अटैक? ऐसी है ईरान की रॉकेट फोर्स</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *