कर्रेंट अफेयर्स

कौन बनेगा करोड़पति में जो एक करोड़ रुपये जीतता है, उसके कट-कटाकर हाथ में कितने आते हैं?

<p><strong>Kaun Banega Crorepati:</strong> घर पर जब कौन बनेगा करोड़पति शो शुरू होता है, तो बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक सभी टीवी के सामने बैठ जाते हैं. उनमें से कई की ख्वाहिश होती है कि उन्हें कभी इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिले. कुछ कामयाब भी हो जाते हैं, और 1 करोड़ रुपया जीत भी लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरी रकम नहीं मिलती है. अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको पहले यह जान लेना चाहिए कि कितना रुपया आपके हाथ में आने वाला है.&nbsp;</p>
<p>केबीसी शो के इनाम में जीती हुई राशि पर टैक्स देना अनिवार्य है. शायद आपके मन में यह सवाल आ रहा हो कि कोई कंटेस्टेंट ने अपनी मेहनत से पैसे जीते हैं, तो फिर उपर से टैक्स क्यों काटा जाता है. हम आपको बताते हैं कि इनकम टैक्स विभाग स्लैब की बजाय इस जीती हुई राशि पर सीधे 30% का टैक्स लेता है.&nbsp;</p>
<h3><strong>हाथ में सिर्फ इतने रुपये आते हैं.</strong></h3>
<p>इसके अलावा जो राशि जीती जाती है, उस पर 4% का सेस भी लिया जाता है. इस कारण जो व्यक्ति इस शो में 1 करोड़ रुपये जीतता है, उसे वास्तविक में केवल लगभग 70 लाख रुपये ही मिलते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, “कौन बनेगा करोड़पति” के 15वें सीजन के विजेता को 1 करोड़ जीतने पर 30% आयकर काटकर बाकी की धनराशि दी जाती है, जिससे उसे असल में सिर्फ लगभग 70 लाख रुपये ही मिलते हैं.</p>
<h3><strong>राशि से टैक्स और सेस का कटौती</strong></h3>
<p>केबीसी के शो में जीती गई 1 करोड़ रुपये की राशि पर व्यक्ति को 4 फीसदी सेस के रूप में भी चुकाना होता है, जो शिक्षा और कृषि क्षेत्र के लिए वसूला जाता है. इस पर 33 लाख रुपये के टैक्स पर 4 फीसदी सेस का लागू होगा, जिसकी राशि 1.32 लाख रुपये होगी.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/pm-modi-grammy-award-nomination-who-was-first-to-receive-grammy-award-india-full-process-nomination-to-result-2536700″>Grammy Award: भारत में सबसे पहले किसे मिला था ग्रैमी अवॉर्ड? जानें क्या है पूरा प्रोसेस</a></strong></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *