कर्रेंट अफेयर्स

कैसे भारत में मसाज पार्लर में जाना है गैर कानूनी? कैसे पहचानें कौनसा पार्लर है लीगल?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Massage Parlour:</strong> दुनिया में बहुत से लोगों को मसाज पार्लर में जाने का शौक होता है. भारत में भी बहुत से मसाज पार्लर संचालित है. मसाज पार्लर में सामान्य तौर पर महिलाएं महिलाओं की मसाज करती हैं. तो कई मसाज पार्लर में क्रास जेंडर सर्विस मुहैया होती है. भारत में बहुत सारे मसाज पार्लर संचालित है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिनमें से कुछ मसाज पार्लर गैरकानूनी हरकतों को लेकर बदनाम भी है. अक्सर खबरों में देखा जाता है कि मसाज पार्लर पर पुलिस रेड मरती है और कई लोगों को गिरफ्तार कर ले जाती है. तो किस तरह पता कर सकते हैं कौन सा मसाज पार्लर कानूनी तौर पर संचालित है और कौन सा अवैध है. चलिए जानते हैं कुछ तरीके.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>चेक कर सकते हैं लाइसेंस&nbsp;&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>कोई भी मसाज पार्लर बिना लाइसेंस के संचालित नहीं हो सकता. अगर कोई बिना लाइसेंस के मसाज पार्लर चल रहा है तो फिर उस पर कार्रवाई की जा सकती है. और अगर वहां पुलिस ने रेड मारी तो फिर वहां मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसलिए आप जब किसी मसाज पार्लर में जा रहे हों. तब आप उसका लाइसेंस चेक कर सकते हैं. लोकल अथॉरिटी द्वारा या फिर पिछले अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और लाइसेंस जारी किया जाता है. ऐसे ही मसाज पार्लर लीगल होते हैं. बिना लाइसेंस संचालित मसाज पार्लर इलीगल होते हैं और ऐसे मसाज पार्लरों में जाने से बचना चाहिए.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में हैं इतने इलीगल मसाज पार्लर&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>मसाज पार्लर की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कुल 5000 से ज्यादा मसाज पार्लर संचालित है.&nbsp; &nbsp;जिनमें से मात्र 400 मसाज पार्लर ही लाइसेंस प्राप्त मसाज पार्लर है. यानी बाकी के साढ़े चार हजार से ज्यादा मसाज पार्लर अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं. ऐसे मसाज पार्लर में बड़े स्तर पर जिस्मफरोशी का कारोबार भी चलाया जाता है. ऐसे कई मसाज पार्लर पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/gk/ramadan-2024-these-things-were-made-in-the-mughal-kitchen-for-sehri-and-iftari-the-types-of-rotis-will-blow-your-mind-2658395″>सहरी और इफ्तारी के लिए मुगल किचन में बनती थीं ये चीजें? इतनी तरह की होती थीं रोटियां</a></p>

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *